Sunday 26 March 2023

अवध शुगर एंड एनर्जी लि० यूनिट स्योहारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं समस्त ब्लड की जांचें निशुल्क की गई;-अधिशासी अध्यक्ष सुखवीर सिंह! स्योहारा (डॉ० उस्मान ज़ैदी)

अवध शुगर एंड एनर्जी लि० यूनिट स्योहारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं समस्त ब्लड की जांचें निशुल्क की गई;-अधिशासी अध्यक्ष सुखवीर सिंह!
             स्योहारा (डॉ० उस्मान ज़ैदी)

 आज स्योहारा में बिडला उद्योग समूह की "अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि०" की स्योहारा यूनिट ने मिल आफिसर्स कॉलोनी में  एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कराया। शिविर में शरीर से सम्बन्धित सभी जांचों के साथ सम्बन्धित रोगो की जांच भी की गई। शिविर का आरम्भ सुबह 11 बजे से किया गया जो कि सायं 3 बजे तक चला। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 350 से अधिक लोगों ने अपनी जॉच कराई और मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। स्योहारा मिल के अधिशासी अध्यक्ष सुखवीर सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वस्थ्ता ही सबसे बडी पूँजी है निरोगी काया ही सबसे बड़ा धन है अतः हमें समय समय पर अपने शरीर की विभिन्न जाँचें कराकर किसी आने वाली समस्या को तत्काल रोकना चाहिए। कॉरपोरेट सोसियल रेस्पान्सिबिलिटी के अन्तर्गत बिडला समूह द्वारा कैम्प लगाकर मिल के आसपास रहने वाले सभी लोगों हेतु निःशुल्क व्यवस्था की जाती रही है। मिल के अन्तर्गत आने वाले गांवों के सुदूर इलाकों जहां चिकित्सकीय सुविधा की कमी है वहां ऐसी सुविधायें समय समय पर दी जाती है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डॉ. अनुराग मेहरोत्रा व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया ।

स्वास्थ शिविर में डॉ. अनुराग मेहरोत्रा एमडी, डीएम (कार्डियोलॉजी), डॉ. सिद्धार्थ मेहरोत्रा एमबीबीएस, एमएस (जीएस), डीएनबी (सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी), डॉ. मोहित टंडन एमबीबीएस. एमडी (नेफ्रोलॉजी), डॉ. नेहा चंद्रा एमबीबीएस, डीएनबी (स्त्री रोग), डॉ नुदरत एमबीबीएस, डीएनबी (स्त्री रोग), डॉ. अखिलेश कुमार, एमबीबीएस, डीएनबी (जीएस), डीएनबी (न्यूरोसर्जरी), डॉ. ताहिर हुसैन, एमबीबीएस, एमएस (ऑर्थो), डॉ. प्रभात चौधरी, एमबीबीएस, एमडी (चिकित्सा), डॉ. शेखर वार्ष्णेय एमबीबीएस, डीटीसीडी, डीएनबी, डॉएनबी- एसएस (पल्मोनोलॉजी) में सम्बन्धित जांचें कर परागर्श दिया।

इस मौके पर सिद्ध हास्पिटल मुरादाबाद की टीम के सभी लोग उपस्थित रहे। शुगर मिल की ओर से डा० गिरीश कुमार श्रीवास्तव, डा० सुनील गौर, व फार्मासिस्ट इन्द्रजीत व अमित कुमार, विधिक प्रमुख राजेश शर्मा, गन्ना प्रमुख बलवन्त सिंह, यांत्रिकी प्रमुख राजीव त्यागी, उत्पादन प्रमुख विवेककान्त शर्मा, लेखा प्रमुख रामेन्द्र सिंह, डिस्टिलरी प्रमुख जितेन्द्र सिंह, एचआर प्रमुख विवेक श्रीवास्तव के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
उल्लेखनीय है कि अवध शुगर मिल समय-समय पर जनहित और समाज सेवा के कार्य करती रहती है अभी गत सप्ताह पूर्व ही अवध शुगर मिल की ओर से आंखों की जांच का मुफ्त कैम्प लगा था तथा सर्दियों में जरूरतमंद गरीब व्यक्तियों को कम्बल वितरण किए गए थे।

No comments:

Post a Comment