Sunday 26 March 2023

कैबिनेट राज्यमंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा उपसभापति कमल कुमार उर्फ़ (बन्टी) एवं सभापति प्रदीप चौधरी को शपथ ग्रहण कराई गई!!

कैबिनेट राज्यमंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा उपसभापति कमल  कुमार उर्फ़ (बन्टी) एवं सभापति प्रदीप चौधरी को शपथ ग्रहण कराई गई!!
स्योहारा।(डॉ०उस्मान ज़ैदी): मंडल मुरादाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि० अवशीतन दुग्ध केंद्र जोया जनपद अमरोहा संस्थान के तत्वाधान में  क्षेत्र की जानी-मानी बल्क मिल्क कुलर दुग्ध केंद्र स्थित बुढ़नपुर मैं विशेष स्थान व पहचान बनाए हुए हैं जिसके प्रोपराइटर सभ्य सुशील शांत स्वभाव कुशल व्यवहार के आधार पर उपसभापति कमल कुमार उर्फ बंटी एवं सभापति प्रदीप चौधरी को शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाते कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय गंगवार व प्रधान प्रबंधक पंकज सिंह दुग्ध उत्पादक भारी बढ़ोतरी हेतु विचार व्यक्त किए गए जिसमें उपसभापति कमल कुमार उर्फ बंटी द्वारा दुग्ध उत्पादन में भारी बढ़ोतरी के साथ साथ उच्च क्वालिटी व क्वांटिटी पर जबरदस्त लग्न में सेवा के आधार पर इनकी जमकर सराहना करते हुए इनको उपसभापति के पद से सीशोभित किया गया जहां आज समाज में दुग्ध उत्पादन को लेकर भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है मिलावटी दूध से लोगों का जीवन गंभीर बीमारी से जूझ रहा है ऐसे में जो लोग दुग्ध उत्पादन में अपना योगदान दे रहे हैं वह समाज पर बहुत बड़ा उपकार कर रहे हैं जिनमें से एक कमल कुमार उर्फ बंटी नवनिर्वाचित उपसभापति दुग्ध उत्पादन में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जीवन में दूध का एक विशेष स्थान है जो नवजात शिशुओं से लेकर हर उम्र के लोगों हष्ट परुष्ट बनाने में एक जबरदस्त आहार के रूप में माना जाता है समाज की इस अहम आवश्यकता को पूरा करने वालों को जितना भी सराहा जाए कम है! दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी बनाने हेतु सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके! शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने में सभा में उपस्थित गणमान्य संचालक नवनीत विश्नोई संचालक रतीराम एडवोकेट सतवीर सिंह एडवोकेट राहुल कुमार उदयवीर सिंह शूरवीर सिंह मास्टर जोगेंद्र सिंह सत्येंद्र सिंह कृष्ण कुमार ढाका जी ललित यादव विपुल कुमार सौरभ चौधरी दिलावर सिंह मनोज कुमार अमित कुमार मुकुल कुमार विशेषकर देवेंद्र कुमार आदि का अहम योगदान रहा!

No comments:

Post a Comment