Friday 28 April 2023

लकी लेडी सपा उम्मीदवार तरन्नुम मलिक को नगर वासियों ने भारी मतों से जिताने के बेताब!!

लकी लेडी सपा उम्मीदवार तरन्नुम मलिक को नगर वासियों ने भारी मतों से जिताने के बेताब!!

स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी): मिनस्पल्टी इलेक्शन से संबंधित एक पब्लिक मीटिंग वार्ड 14, 15, 16, संयुक्त रूप से आयोजित की गई जिसमें भारी तादाद में लोगों ने शिरकत की जिसकी सदारत जनाब अमीनुद्दीन बब्बू भाई धर्म कांटे वाले ने की तथा संचालन संयुक्त रूप से इरकान जैदी व तौसीफ अंसारी ने किया?

           पिछले चुनाव में आप लोगों ने जो प्यार दुलार जिनको नवाजा क्या उन्होंने आपकी इस कुर्बानी का कोई बदल आपको या आप की बस्ती को दीया हो तो बताइए चुनाव में जो वादे किए गए क्या वह निभाई गए बड़े जोर शोर से नगर के विकास की बातें की गई



विकास के बदले में जो नगर का सत्यानाश हुआ आम लोगों की लुटाई व कटाई की गई वह आप सबके सामने लगभग एक दर्जन केप्रत्याशि चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं और यह कहते फिरते हैं! कि हमारा इलेक्शन हाजी नईम उल हसन की अहलिया तरन्नुम मलिक से है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है! सपा और भाजपा का आमने-सामने का इलेक्शन है! और मुझे नगर के मतदाताओं पर  विश्वास है की सपा का चुनाव चिन्ह साइकिल पर मोहर लगाकर भारी मतों से तरन्नुम मलिक को जीत दिलाएंगे और सब देखते रह जाएंगे! क्योंकि यह मतदाता है! अच्छे बुरे को अच्छी तरह से समझते हैं! हाजी नईम उल हसन के बारे में सभी अच्छी तरह से जानते हैं !मैंने हमेशा लोगों की सेवा में विश्वास क्या है! मुझे अपनी खामियां वे कमियों लोगों से सुनने वे उनको सुधारने में यकीन रखता हूं !क्योंकि पब्लिक से बड़ा आईना कोई नहीं होता पब्लिक ही अच्छे बुरे का फैसला करती है! कोई साहब अगर किसी तरह का घमंड सरकारी व गैर सरकारी लेन-देन में गड़बड़ी किसी पड़ोसी पर जुल्म जाती या अन्य किसी प्रकार की कोई शिकायत कोई साहब साबित कर दे तो मैं अभी चुनाव छोड़ कर चला जाऊंगा! हमारा इलेक्शन सीधा-सीधा भाजपा से है !भाजपा को आप सब अच्छी तरह से जानते हैं !इनकी कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क होता है! चुनाव जीतने के पश्चात यह जनता की ओर मुड़ कर भी नहीं देखते विकास में तो यह विश्वास ही नहीं रखते हैं! जनता अपने छोटे बड़े कामों को लेकर चक्कर काटते रहती है! और थक हार कर अपने लिए गए गलत फैसलों पर पछताने और सब्र करने के सिवा कुछ नहीं बचता भाजपाई हाथ आना तो दूर नजर तक नहीं आते नजरें भी उन्हीं को ढूंढती हैं! जो नजर अंदाज़ करते हैं! ढूंढना है तो अपने हमदर्द को तलाश करो वरना इस्तेमाल करने वाले लोग तो आप को ढूंढ ही लेंगे अजीब लोग हैं !भाई भाई कहकर इस्तेमाल करते हैं !फिर गायब हो जाते हैं! सपा नेता आजम खा ने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना की जिसमें आम आदमी की छात्र-छात्राएं कम से कम खर्च में उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त कर सकें यही अजीम कारनामा भाजपाइयों को किसी कर्वठ चेन नहीं लेने देता आए दिन शिक्षा संस्थान व आजम खां के खिलाफ कोई ना कोई षड्यंत्र रचते रहते हैं! यूनिवर्सिटी पर बुलडोजर भी चलवाया गया सपा नेता  आजम खां ऊपर लगभग 100 फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा गया उनकी वे उनके सुपुत्र की विधायकका भी रद्द कर दी गई है यह सब कुछ पब्लिक अच्छी तरह जानती है !और आने वाले हर छोटे-बड़े सभी चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी भाजपा को समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं होती है! सपा को तोड़ने फोड़ने तथा सपाइयों को डराने धमकाने व जेल भेजने का क्रम चलता ही रहता है! पब्लिक ने चेयर पर्सन तरन्नुम मलिक का लगातार 10 साल का कार्यकाल भली-भांति जानती है! किस तरह से नगर में सफाई व्यवस्था स्ट्रीट लाइट वाटर कूलर व्यवस्था बरसाती पानी की निकासी को लेकर समय पर रहते हुए नालो की सफाई की उचित व्यवस्था समय-समय पर आवश्यकतानुसार फॉकिंग कराने के काम को अंजाम दीया नगर के समस्त कब्रिस्तान की बाउंड्री कराई गई जिससे नगर में संक्रमित रोगों जैसे मलेरिया फ़्लू डेंगू टाइफाइड आदि पर लगाम लगी कार्यालय का वातावरण अनुशासन पूर्वक रहा पिछले 5 वर्षों में कार्यालय में अपने स्वार्थों को सिद्ध करने के लिए ग्रुप खड़े किए गए जिनके नतीजे यह हुए कि आए दिन गाली गलौज मारपीट खून खराबा देखने को मिला स्टाफ मैं प्रधान लिपिक इतनी पिटाई की गई उसको उपचार हेतु मुरादाबाद ले जाना पड़ा जैसे तैसे करके उसकी जान बची और मींसपलटी ऑफिस पर हत्या का दाग लगते लगते बचा जो ऐसा पहले कभी नगर के इतिहास में कभी देखने व सुनने को नहीं मिला !इस तरह की सारी बातों को ध्यान में रखते हुए अच्छे और सच्चे इमानदार वे समझदार प्रतिनिधि को चुनना चाहिए जिससे विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई बाधा या किसी प्रकार की कोई तमाशा ना हो! जब तक रास्ते और लोग समझ में आते हैं !तब तक हम कई बार लूट पिट चुके होते हैं !प्यार और उधार उसको देना चाहिए जो वापसी में यकीन रखता हो घमंड बताता है! कितना पैसा है संस्कार बताते हैं !परिवार कैसा है! जबान बताती है! इंसान कैसा है! नापतोल परख कर फैसले लेने चाहिए क्योंकि बुरे दिन हमारे गलत फैसलों की कोख से पैदा होते हैं! बाद में हम मातम करते रहते हैं! हाजी नईम उल हसन ने वार्ड 14, 15, 16, से सभासद सपा प्रत्याशी अर्शी वे साजिद तथा शाइस्ता को साइकिल के निशान पर आने वाली 4 मई को चेयरपर्सन पद सपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील करता हूं!!

No comments:

Post a Comment