Wednesday, 31 May 2023

सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई 2 लाख से अधिक की टप्पे बाजी के मामले में बसखारी पुलिस की कार्रवाई सिफर

सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई 2 लाख से अधिक की टप्पे बाजी के मामले में बसखारी पुलिस की कार्रवाई सिफर


मोहल्ले के सीसीटीवी की अभी तक नहीं हुई जांच 

किछौछा,अंबेडकर नगर। 

21 मार्च 2023 को सर्राफा की दुकान से ₹200000 की टप्पे बाजी के मामले में बसखारी पुलिस महज लकीर पीट रही है। स्थानीय लोगों ने इस पर काफी आक्रोश जताया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब से अश्विनी मिश्रा ने थाना बसखारी का कार्यभार संभाला है चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं ।  सर्राफा व्यवसाई भरत लाल गुप्ता के यहां हुई टप्पे बाजी की घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।  महज  दो अज्ञात महिलाओं के नाम प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज  इतिश्री कर ली गई है। गौरतलब है कि सर्राफा व्यवसाई के यहां गहना देखने के बहाने आई दो महिलाओं ने दो लाख से ऊपर के गहनों पर हाथ साफ कर दिया था इस मामले में सर्राफा व्यवसाई भरत लाल गुप्ता ने थाना बसखारी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच विनय कुमार सोनी को सौंप दी गई पीड़ित भरत लाल गुप्ता का कहना है की पुलिस द्वारा मोहल्ले की सीसीटीवी को अभी तक चेक नहीं किया गया है ।   क्षेत्र में इस तरह की चर्चा चारों तरफ है कि पुलिस चोरी की घटनाओं में खुद ही साझेदार है।

No comments:

Post a Comment