Top News
1. मौसम की मार से घायल हिमाचल में सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 71 की मौत; CM सुक्खू बोले- राज्य के सामने पहाड़ जैसी चुनौती
2. पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को आज सभी नेताओ ने श्रद्धांजलि अर्पित की ख़ासकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे जोकि चर्चा में है उन्होंने कहा हमलोग उनसे बहुत ज्यादा प्रेम करते थे। इतना इज्जत करते थे। उनको भूल नहीं सकते हैं। उन्होंने किस तरह कितना काम मुझे दिया और किस तरह हमने किया, यह भूल नहीं सकते थे। जब मैं बिहार का मुख्यमंत्री पहली बार बना तो शपथ ग्रहण में श्रद्धेय अटल जी आए थे। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई तो हमलोग मिलने जाते थे। आज यहां पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए हैं। आज उन्हें नमन करने आए हैं।
3. NCP प्रमुख शरद पवार आज पूरे दिन सुर्खियों में बने रहे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया गया कि बीजेपी ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बनने का ऑफर दिया है, जिसका उन्होंने खंडन किया। वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा की शरद पवार को लेकर हम लोगो के मन में भ्रम नहीं है पर उनका डिप्टी CM से छुप छुप कर मिलना चिंता का विषय है
4. जौनपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती और हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई युवक एक लड़की को पकड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उसके साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की जा रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया. हालांकि पीड़ित परिवार पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगा रहा है जौनपुर के मछली शहर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का मामला
5. भारतीय जनता पार्टी की असम इकाई के अध्यक्ष भाबेश कलिता के ख़िलाफ़ स्वतंत्रता दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराने के आरोप में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है, बीजेपी अध्यक्ष कलिता ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुवाहाटी स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था जिसको लेकर यह विवाद सामने आया है, आरोपों में कहा जा रहा है कि बीजेपी नेता ने झंडे में सबसे ऊपर केसरिया रंग को रखने के बजाय हरे रंग को ऊपर कर झंडा फहराया हालाकि ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का भी वाइरल है जिसमे वो उल्टा तिरंगा लिए हुए है
6. उत्तर प्रदेश के स्कूलों में बदला गया Mid Day Meal का मेन्यू, अब हर दिन मिलेगी सब्जी, हफ्ते में चार दिन भोजन में शामिल होगी दाल। प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए मेन्यू में बदलाव किए गए हैं, बदले हुए मेन्यू के मुताबिक अब बच्चों को एक दिन मूंग की दाल और मौसमी सब्ज़ी युक्त बाजरे की खिचड़ी भी दी जाएगी।
7. केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में आज भारत के शहरों के लिए ग्रीन मोबिलिटी को ध्यान रखते हुए PM E बस सेवा के लिए 57613 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. 1000 इलेक्ट्रिक बस 100 शहरों को मुहैया करवाया जाएगा,3 लाख से 40 लाख की जनसंख्या वाले शहरों की संख्या 169 शहरों में से 100 शहरों का चुनाव किया जाएगा, साथ ही कैबिनेट द्वारा-रेलवे की घोषणाएँ हुई कई लाइनें दोहरी की जायेंगी, विश्वकर्मा योजना को मंजूरी मिल गई
8. गोंडा और बाराबंकी में घाघरा पहुँची खतरे के निशान से 50 मीटर ऊपर, तहसील के 16 गांवों की 17 हज़ार की आबादी बाढ़ की चपेट में आ गए है
9. पाकिस्तान में हिंदुओं के बाद ईसाइयों पर हमले शुरू फ़ैसलाबाद में क़ुरान के कथित अपमान की घटना के बाद जरांवाला में ईसाई समुदाय पर हुए हमले के विरोध में ईसाई और सामाजिक संगठनों ने कराची प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शन किया है, प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि इन घटनाओं में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करके उन्हें सज़ा देनी चाहिए.
10. अमेरिका में टेक्सास की अदालत ने रिवेंज पोर्न के मामले में एक महिला को 1.2 अरब डॉलर मुआवज़ा दिए जाने का आदेश दिया है. भारतीय मुद्रा में ये रकम लगभग 10 हज़ार करोड़ रुपये के करीब बनती है.
11. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस जीतती है तो बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा.
उन्होंने कहा, "हम बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे क्योंकि उसमें भी कुछ अच्छे लोग हैं लेकिन जो गुंडा तत्व है या जो दंगा फसाद कराता है ऐसे किसी भी शख़्स को नहीं बख़्शेंगे."
No comments:
Post a Comment