Wednesday, 16 August 2023

किस बात की आजादीआजादी के नाम पर एक झुनझुना पकड़ा दिया गया है खुश रहो और सवाल मत करोना मेरी भाषा है ना मेरे चिकित्सा पद्धति है ना मेरी शिक्षा पद्धति है फिर मैं किस बात का आजाद-?मेरी आजादी तो तब होगी जब भारत में शिक्षा पद्धति हमारी होगी

किस बात की आजादी
आजादी के नाम पर एक झुनझुना पकड़ा दिया गया है खुश रहो और सवाल मत करो
ना मेरी भाषा है ना मेरे चिकित्सा पद्धति है ना मेरी शिक्षा पद्धति है फिर मैं किस बात का आजाद-?

मेरी आजादी तो तब होगी जब भारत में शिक्षा पद्धति हमारी होगी 
गुरुकुल शिक्षा पद्धति होगी
 चिकित्सा पद्धति हमारी होगी
 अंग्रेजों के बने हुए कानून और संविधान से देश नहीं चलेगा ,,तब होगी असली आजादी।।
 यही परम श्रद्धेय श्री राजीव दीक्षित जी का सपना था यही भारत के साधु संतों का सपना है।।

इस नकली आजादी का शोर इतना मचाया जाता है कि आप असली आजादी और सवालों से बाहर हो जाओ

अंग्रेजों की नकल करते करते गाय माता को घर से बाहर कर दिया घर में कुत्ता ले आए
शराब व्यापार में वो देश नंबर एक पर आ रहा है जो शराब छूने को भी पाप मानता था।।
एक षडयंत्र के तहत इंग्लिश एजुकेशन सिस्टम को हावी करके भारतीय शिक्षा पद्धति को खत्म कर दिया।
चीन जापान जैसे देश अपनी मातृ भाषा में शिक्षा व्यव्स्था रखते हैं अंगरेजी की गुलामी नही फिर भी आगे है।।

जो अश्लीलता भारत में पाप मानी जाती थीं उसे जन सामान्य का हिस्सा बना दिया गया 
आज सबसे ज्यादा शराब की खपत भारत में हो रही है भारत का जमा धन लूट लूट कर विदेशो की बैंक में जमा किया जा रहा है 
भ्रष्टाचार लूट और बेईमानी में भरत नए कीर्तिमान रच रहा है
बढ़ती मंहगाई,,बेरोजगारी लेकिन नेताओ का बढ़ता काला धन ।। ये भी आजादी है??
गौ मांस निर्यात बढ़ रहा है।
फर्जी वैश्विक षड्यंत्र के नाम पर गलत दवाएं देकर करोड़ो लोगो को मौत के मुंह में धकेला जाता हो।।
मिशनरी लगातार धर्मान्तरण बढ़ाती जा रही है

जिसके दुष्परिणाम कई राज्यों में हिंसा के रुप में दिखाई दे रहा है
सैनिकों की रोज बॉर्डर पर हत्या हो रही है।
लेकिन उनके नाम पर सिर्फ वोट मांगे जाते है
हंगर इंडेक्स ( भुखमरी सूचकांक) में भारत लगातार ऊपर है।
बच्ची भात मांगते मांगते मर जाती है।
लुट और भ्रष्टाचार चरम पर,, सड़के बनती है तो चुनाव तक टिके बस ऐसे बनती है।
संस्कृति की रक्षा करने वालो की हत्या करने की कोशिश हो रही है।
लिव इन रिलेशनशिप जेसे दर्जनो कानून भारतीय संस्कृती की हत्या के लिए तयार किए गए हैं।
एक दिन आजादी का झंडा लेकर घूमते हैं और बाकी साल भर बच्चे को अंग्रेजीयत की शिक्षा देते हैं क्या यही राष्ट्रवाद है??
अंगरेजी त्योहार,, अंगरेजी की गुलामी भाषा की भी ओर कल्चर की भी,,, अंगरेजी सिस्टम और न्याय व्यवस्था भी भ्रष्ट विदेशी सिस्टम वाली ही है।।
न,,,में इसे आजादी नहीं मानता ।।
मै इसे घोर गुलामी मानता हूं।

No comments:

Post a Comment