Tuesday, 19 September 2023

उद्यमिता एवं स्वावलंबन से ही दूर होगी बेरोजगारी। युवा नौकरी लेने वाला नहीं देने वाला बने। मुकेशपाठक*

*उद्यमिता एवं स्वावलंबन से ही दूर होगी बेरोजगारी। युवा नौकरी लेने वाला नहीं देने वाला बने। मुकेशपाठक*
स्वालंबी भारत अभियान के अंतर्गत पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत कन्या इंटर कॉलेज जुल्फिकार इंटर कॉलेज में सुवालंबी भारत अभियान के स्मानव्यक मुकेश पाठक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा देश तरक्की कर रहा है इसमें युवाओं की भूमिका अहम है  बस इनको प्रोत्साहित और जागरूक करना जरूरी है अब हमें नौकरी लेने वाला नहीं देने वाला बना है इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक फरहत अली खान ने कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम हम पूरे जिला भर में आयोजित करेंगे स्वदेशी जागरणमंच राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान चला रहा है इस कार्यक्रम में वेद आहूजा प्रधानाचार्य के अतिरिक्त वहां के अध्यापक अध्यापिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment