Friday, 22 September 2023

चेयर पर्सन पति द्वारा हिंदू धर्म के लिए की गई बेहूदगी बर्दाश्त नही : फरहत अली खान*

*चेयर पर्सन पति द्वारा हिंदू धर्म  के लिए की गई बेहूदगी बर्दाश्त नही : फरहत अली खान* 
मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा *सनातन धर्म में हिंदू देवी देवताओं का अहम मुकाम है* । जिसके लिए एक भी अपशब्द बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति जो की रामपुर नगर पालिका  चेयरपर्सन पति है वह गणपति जी स्थापना में पहुंचा और मुंह छुपा कर पुष्पमाला अर्पित की जिसकी वीडियो वायरल हुई तो कुछ तालिबानी कट्टरपंथियों ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया तभी एक रामपुर के लोकल उर्दू अखबार में चेयर पर्सन पति का लेख (खंडन) प्रकाशित हुआ 
जिसमें उसने लिखा कि उसने एक अपवित्र और घृणित कार्य हुआ है ।
 इस पाप के लिए वो मुस्लिम समाज से लिखित क्षमा मांगता है
 कि उसने गणपति जी पर फूल माला अर्पित की है । वो उसके लिए पाप है कुछ ऐसी बातें भी लिखीं  जो मैं नहीं लिख सकता । भारत देश में जो मुस्लिम समुदाय के लोग संविधानिक पदों पर विराजमान है उन्हें  सर्वधर्म सामाजिक समरसता सौहार्द के कार्यक्रमों में शामिल होना ही पड़ता है और उन परंपराओं को भी निभाना पड़ता है जो उस धर्म की मान्यता के अनुसार होते हैं परन्तु चेयरपर्सन पति ने अपने तालिबानी जहन के विचार एक उर्दू समाचार पत्र में प्रकाशित कर हिंदू धर्म का तो अपमान किया ही किया है ।
उसने जिहादी मानसिकता का भी परिचय दिया है । 
मुस्लिम महासंघ ऐसे व्यक्ति की धार्मिक टिप्पणी पर निंदा करते हुए चेतावनी देता है कि वे तुरंत इस समाचार पत्र में धार्मिक भावनाओं को आहत एवं अभद्र भाषा के लिए क्षमा मांगे अन्यथा मुस्लिम महासंघ ऐसे व्यक्ति पर उचित कार्रवाई एवम कानूनी कार्यवाही पर मजबूर होगा भारत के हर नागरिक को सभी धर्मो संप्रदाय और स्माज का सम्मान करना फर्ज है। यह देश का सविधान कहता है। 
उसके इस बयान के साक्ष और प्रमाण मौजूद है।  याद रहे की पालिका अध्यक्षा शपथ ग्रहण समारोह में अपनी संप्रदायक मानसिकता उजागर कर चुकी है।
[
Rampur: मैं मामून शा खा अपने प्यारे अहले रामपुर के सामने इन्तेहाई मुअजरत और शर्मिंदगी के साथ यह अर्ज करता हूं के मेरी एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें मुझे बा दिल नख्वास्ता एक शिरकिया अमल करना पड़ा वह अमल इन्तेहाई गलत था और मैं सच्चे दिल से तौबा करता हूं कि इंशा अल्लाह आइंदा ऐसा कोई अमल नहीं करूंगा आप हजरात  से ईलतीजा है कि मेरी मुआजरत कबूल फरमाए और अपनी खुसूसी दुआओं में याद रखें

No comments:

Post a Comment