Sunday, 29 October 2023

बिलारी ब्लॉक से गौ संरक्षण कोश में दिए गए 14 लख रुपए कार्यक्रम में डीएम ने ग्राम प्रधानों के साथ की संवाद बैठक

बिलारी ब्लॉक से गौ संरक्षण कोश में दिए गए 14 लख रुपए

 कार्यक्रम में डीएम ने ग्राम प्रधानों के साथ की संवाद बैठक

बिलारी। क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर सहसपुर स्थित ब्लॉक सभागार में गौ संरक्षण एवं संवर्धन के अंतर्गत संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने विशेष वार्ता की।
  शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में दोपहर के बाद पहुंचे डीएम मानवेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों एवं ब्लॉक स्टाफ के साथ संवाद किया। इस मौके पर एसडीएम राजबहादुर सिंह और खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश सहित अन्य अधिकारियों ने डीएम मानवेंद्र सिंह को बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएम ने क्षेत्र में घूम रहे निराश्रित गोवंशों को गौशाला में पहुंचाने को लेकर विशेष वार्ता की। इसके अलावा अपने क्षेत्र को किस तरह विकसित करना है, इसको लेकर विशेष चर्चा की गई। डीएम ने ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में जो गौशाला है तो वह समय-समय पर जाकर व्यवस्था देखेंगे और उनके सुधार के लिए उचित सुझाव देंगे, जिसके लिए सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश ने ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक व सफाई कर्मी आदि से गौ संरक्षण कोश के लिए एकत्रित की गई रकम 1324354 रुपए का चेक डीएम को सोंपा गया। इसके साथ ही ईट भट्ठा एसोसिएशन के द्वारा एक लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम राज बहादुर सिंह, सीओ डॉ अनूप सिंह आदि के अलावा समस्त सचिवों सहित अनेक ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment