Sunday, 29 October 2023

पुराने पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान कराने तथा यार्ड की समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

पुराने पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान कराने तथा यार्ड की समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

बिलारी। पुराने पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र कराने तथा यार्ड की समुचित व्यवस्था कराने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन असली ने बिलारी गन्ना समिति में धरना प्रदर्शन किया और समिति की तालाबंदी कर दी। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी राजबहादुर ने मिल के गन्ना महाप्रबंधक गिरीश कुमार चाहल को बुलाकर समस्या समाधान कराया तब भाकियू असली ने धरना समाप्त किया। भारतीय किसान यूनियन असली ने चेताया है कि यदि चीनी मिल ने हठधर्मिता की तो आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
     बिलारी मिल पर पिछले पेराई सत्र का लगभग 32 करोड रुपए गन्ना मूल्य भुगतान के रूप में बकाया है। इसके अलावा बिलारी मिल की पेराई क्षमता वृद्धि के बाद यार्ड की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। जिसकी वजह से किसानों  को गन्ना तौलवाने में तथा सड़क पर आवागमन  में दिक्कत होती है। भाकियू असली ने इस मांग को लेकर आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बिलारी गन्ना समिति पहुंचकर समिति की तालाबंदी कर दी और धरने पर बैठ गए। समिति में मौजूद सचिव और ज्येष्ठ गन्ना  निरीक्षक संजीव कुमार समेत समस्त स्टाफ को कार्यालय से बाहर निकलना पड़ा तो भाकियू के कार्यकर्ताओं ने धरने पर बैठा लिया। मौके पर एसडीएम राजबहादुर और पुलिस क्षेत्राधिकार भी पहुंच गए।एसडीएम ने चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक गिरीश कुमार चहल को भी तलब कर लिया। किसानों से काफी देर वार्ता करने के बाद उप जिलाधिकारी ने व्यवस्था दी कि पुराने भुगतान के शेड्यूल के अलावा चीनी मिल नए गन्ना मूल्य भुगतान का भी शेड्यूल दे तथा जरगांव रोड की गन्ना लदी ट्राली सिरसी रोड पर न जाने की व्यवस्था करें। मिल में कैंटीन और टिन शेड की भी उचित व्यवस्था के उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। इसके बाद भाकियू असली ने अपना धरना समाप्त घोषित किया। भाकियूअसली ने चेताया है कि यदि चीनी मिल ने हठ धर्मिता की तो आंदोलन छेड़ा जाएगा। 
इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव चौधरी महक सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चौधरी हुकम सिंह,युवा शाखा प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ चौधरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी  दिशांत चौधरी, तहसील अध्यक्ष चौधरी शिव सिंह, जिला उपाध्यक्ष होशियार सिंह मऊ, अनिल कुमार मऊ , मेघराज सिंह ,देशराज सिंह मुबारकपुर, राजवीर सिंह मंडल सचिव, राजू हंडालपुर ,विजय वीर सिंह, सतवीर सिंह उर्फ मुन्नू ,अशोक सिंह ,भूरे सिंह, भू राज सिंह, जगत सिंह, कर्मेंद्र सिंह यादव, आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment