*जनवरी महीने में देश-विदेश के मौसम एवं अन्य महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां
*जनवरी 2024 में प्रथम सप्ताह अर्थात 1 से 7 जनवरी तक पूरे देश में बूंदाबादी हल्की से मध्यम वर्षा दक्षिण भारत और कहीं-कहीं तेज वर्षा बिजली की गरज चमक और तेज हवाओं के साथ होने वाली है जबकि इसी कालखंड में पाकिस्तान के इस्लामाबाद लाहौर काबुल से बंगाल तक घना से लेकर बेहद घना कोहरा छाया रहेगा और अधिकतम तापमान में बहुत अधिक कमी होगी जबकि न्यूनतम तापमान आश्चर्यजनक रूप से सामान्य से अधिक रहेगा*
*न्यूनतम तापमान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानों में तीन से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस जब की अधिकतम 14 से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा इस कालखंड में हिमालय पर्वत पर हिमपात में थोड़ी कमी आएगी और हिंदू कुश जम्मू कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक जिसमें नेपाल भूटान सिक्किम और तिब्बत भी शामिल हैं का तापमान सोने से लेकर माइंस 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जबकि जनवरी का दूसरा सप्ताह 8 से लेकर 15 जनवरी तक संपूर्ण देश में एक बार फिर से ठंड गलन में बहुत तेज वृद्धि होगी और हिमालय क्षेत्र में प्रचंड बर्फबारी होगी इस कालखंड में हिमालय क्षेत्र का तापमान-5 डिग्री सेल्सियस से लेकर - 55 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि उत्तर पश्चिम भारत के पंजाब हरियाणा दिल्ली राजस्थान गुजरात के कुछ क्षेत्र मध्य प्रदेश के पश्चिम और उत्तरी भाग उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड बिहार बंगाल और उड़ीसा में तापमान में बहुत तेजी से कमी होगी और यह तापमान न्यूनतम कहीं कहीं 0 से लेकर अधिकतम 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच तक रहेगा इस कालखंड में कोहरा की मात्रा में काफी कमी आएगी तेज पशुओं या उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलेंगी और इसी कालखंड में तमिलनाडु केरल आंध्र प्रदेश के कुछ भागों और अंडमान निकोबार लक्षद्वीप में हल्की और मध्यम वर्षा होगी इन सभी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 15 से 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में हलचल पैदा होगी दिल्ली नोएडा क्षेत्र महाराष्ट्र गुजरात क्षेत्र हिमालय का पर्वतीय क्षेत्र में होगी*
*इस अवधि में हल्के से मध्य भूकंप पूजा की देश के क्षेत्र में हल्का भूकंप आने की संभावना है 16 जनवरी 23 जनवरी के बीच में मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन होगा देश के अनेक क्षेत्रों में तापमान बहुत तेजी से गिरेगा और ठंड की मात्रा में अत्यधिक वृद्धि होगी कुछ स्थानों पर तेज हवाओं गरज चमक के साथ हल्की वर्षा भी होगी*
दक्षिण के पठारी प्रायद्वीप में साफ सुथरा मौसम तेज धूप के साथ रहेगा जबकि दक्षिणी तटीय भागों में हल्की वर्षा और कहीं-कहीं तेज वर्षा होगी मुंबई और आसपास के क्षेत्र में भी मौसम में परिवर्तन होगा यहां पर मौसम काफी अच्छा और सुखद रहेगा जबकि पूर्वोत्तर भारत और कोलकाता बंगाल में मौसम सुखद और ठंडा रहेगा हिमालय पर्वत पर बर्फबारी में अचानक बहुत तेजी से वृद्धि होगी श्रीलंका में भी इस दौरान तेज वर्षा होने की संभावना है जबकि जनवरी के अंतिम सप्ताह में अर्थात 24 से लेकर 31 जनवरी के बीच गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश और उड़ीसा के उत्तर संपूर्ण भारत में गर्मी के साथ ठंडी जारी रहेगी उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुछ भीषण दुर्घटनाएं होने के संकेत हैं*
*दिन में तेज चटक धूप के साथ अचानक बादल वर्षा तेज हवाओं का भी योग देश के अनेक राज्यों में बन रहा है विशेष कर पश्चिम उत्तर भारत में और हिमालय क्षेत्र में ऐसी स्थितियां रहेंगे हिमालय क्षेत्र में अचानक ही बर्फबारी का दौर शुरू होगा और कुछ दिनों तक तेज गर्मी भी अनुभव किया जाएगा और इस कालखंड में मौसम परिवर्तन के साथ-साथ एक बार फिर से बादल और कहीं-कहीं वर्षा का क्रम होगा और कुछ तेज भूकंप के झटके हिंदू कुश से लेकर टिमाती और हिमालय क्षेत्र दक्षिण पश्चिम भारत और गुड़गांव नोएडा और बिहार के क्षेत्र में आ सकता है इस कालखंड में दक्षिण भारत और दिल्ली तथा आसपास तापमान कुछ दिनों में 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा*
जहां तक विश्व के मौसम की बात है तो पूरे जनवरी में अलास्का और कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका ग्रीनलैंड आइसलैंड यूरोप के सभी देशों में रूस मंगोलिया अरब प्रायद्वीप के अनेक देशों में तिब्बत चीन जापान कोरिया महा भयानक ठंड प्रचंड हिमपात तेज तूफानी हवाओं के चपेट में रहेंगे जिससे यहां पर घर पेड़ मकान दीवार सड़क झील नदी समुद्र हर जगह सफेद बर्फ ही बर्फ दृष्टिगत होगी अमेरिका और यूरोप तथा चीन और रूस के अनेक भागों में बहुत ही प्रचंड बर्फीली अंधियां दिया चलने से जन जीवन अस्त्रेष्ठ हो जाएगा मोंट्रियल वेंकूवर याकूट्स ओहियो मास्को कनाडा शिकागो यूरोप में तथा मंगोलिया में कई स्थानों पर तापमान 0 से 60 से लेकर 80 डिग्री तक नीचे चला जाएगा इस कालखंड में ब्रिटेन में कल्पना से परे की बर्फबारी और आंधी तूफान वर्षा से जनधन की प्रबल हानि होगी और लगभग यही हाल संपूर्ण यूरोप अमेरिका रूस चीन जापान कोरिया में रहेगा*
*दक्षिण अमेरिका अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया अंटार्कटिका में इस समय गर्मी का मौसम जारी रहेगा और अंटार्कटिका को छोड़कर बाकी भागों में तापमान काफी अधिक रहेगा ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के अनेक भागों में तो यह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक हो जाएगा*
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भाग क्यूबा और हवाना जापान और दक्षिण पूर्वी एशिया अरब प्रायद्वीप और दक्षिणी मध्य यूरोप में मध्य और तेज भूकंप सुनामी लहरों की और जल प्रलय हिमस्खलन आंधी तूफान की अनेक बार भयंकर स्थितियां पैदा होंगे एक प्रचंड भूकंप जनवरी में अधिकतर पर 7 से 9 के बीच भारत में और दो भूकंप इन शेष भागों में आएंगे जिसका वर्णन ऊपर किया गया है विशेष कर जापान इंडोनेशिया तुर्की और पराग्वे यूरोप में के आसपास पैसा भूकंप और सुनामी पैदा हो सकती है*
*जहां तक अन्य बातों की है तो इस कालखंड में भारत सहित पूरी दुनिया में महंगाई बेरोजगारी मुद्रा स्फीति और यौन अपराध और अन्य अपराधों की स्थितियां बहुत खराब हो जाएंगे अर्थ वित्त फसलों के मामले में भारत की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी जबकि ब्रिटेन और यूरोप के अनेक देशों जापान चीन और अमेरिका की स्थिति बेहद खराब होगी भारत सहित पूरी दुनिया में राजनीतिक उथल-पुथल और राजनीतिक दांव पेज जारी रहेगा भारत में दल बदल की आश्चर्यजनक प्रक्रिया होगी*
22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर के उद्घाटन के साथ सनातन धर्म की एकता और उसकी विश्व व्यापी स्वीकृति में आश्चर्यजनक वृद्धि होगी जबकि दुष्ट और विधर्मी शक्तियां भारत में तोड़फोड़ आंदोलन हिंसा और राम मंदिर में बाधा डालने की जी तोड़ कोशिश विदेशी एजेंट के प्रभाव से करेंगे लेकिन बुरी तरह से असफल होंगे*
*अनेक बड़े-बड़े नेताओं अधिकारियों धमकुबेरों की गिरफ्तारी संभव है जिसमें केजरीवाल तेजस्वी यादव जैसे और हेमंत सोरेन जैसे लोग भी शामिल हो सकते हैं बंगाल और तमिलनाडु एवं महाराष्ट्र की राजनीति में आश्चर्यजनक रूप से परिवर्तन और भाजपा का उत्थान दिख रहा है जनवरी के अंतिम भाग में भारत में चुनाव में जोर पकड़ लेगा*
*इस कालखंड में पूरी दुनिया और भारत में अंतरिक्ष के क्षेत्र में और उपग्रह को प्रक्षेपित करने में सफलता प्राप्त होगी चीन अनेक आश्चर्यजनक का आविष्कार जल थल नभ में करेगा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कमी आएगी खेल जगत में अनेक बड़ी-बड़ी घटनाएं होंगे भारत सहित विश्व भर में एक दर्जन नेता मारे जाएंगे*
*इसराइल और अरब देशों का युद्ध निर्णायक स्थिति में और इसराइल लगभग विजेता की स्थिति में पहुंच जाएगा रूस यूक्रेन युद्ध भीसमाप्ति की ओर बढ़ेगा रूस को तोड़ने और बर्बाद करने के चक्कर में अमेरिकी और यूरोपीय देश खुद ही टूटने लगेंगे और यूक्रेन को मदद देना बंद कर देंगे*
*शीत युद्ध के वातावरण के बीच कुछ देशों में उठा पटक और गृह युद्ध तथा कुछ अन्य देशों में युद्ध होंगे अनेक बड़े-बड़े आतंकवादी मारे जाएंगे और उनके संगठन में विप्लव और विद्रोह होगा पाकिस्तान अफगानिस्तान की स्थिति चिंता जनक बनी रहेगी भारत में कुछ बड़े कानूनी अध्यादेश लाया जा सकते हैं*
*सरकारी विभागों और संस्थानों राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार रोकने के सभी प्रयास सफल होंगे न्याय क्षेत्र में गिरावट आएगी अपराध गुंडागर्दी बढ़ेगा लोगों का पुलिस और न्याय पर से विश्वास और भी काम हो जाएगा जनवरी के अंत में भाजपा में दो राजनेता अचानक राष्ट्रीय परिदृश्य पर छा जाएंगे*
*चंद्रमा और सौरमंडल और गरग्रही एलियंस बारे में जल जीवन और हवा को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आएगी और यह सिद्ध हो जाएगा कि चंद्रमा पर अमेरिका और रूस ने पूरी दुनिया को अंधेरे में रखा था जनवरी की अंतिम भाग में सनातन धर्म को एकीकृत करने का प्रयास शुरू होगा जिसमें दुनिया भर के गैर मुस्लिम गैर ईसाई गैर यहूदी शामिल होंगे और इसका प्रचार प्रसार पूरी दुनिया में फैल जाएगा*
*डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि और निर्देशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान और विज्ञान अनुसंधान केंद्र*
No comments:
Post a Comment