*किसान की बेटी उजाला ने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में जीता स्वर्ण पदक ए एफ आई रामपुर करेगा सम्मानित फरहत अली खान*
रामपुर के गांव किशनपुर अटारिया की रहने वाली उजाला ने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में 10 हजार मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर अपने विभाग तथा जिला का नाम रोशन किया । रामपुर एथलेटिक्स फेडरेशन के जिला सचिव फरहत अली खान ने बताया प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 14 नवंबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ जिसमें सभी प्रदेश पुलिस तथा पैरामिलिट्री फोर्सेस ने प्रतिभाग किया था
उजाला किशनपुर अटारिया की रहने वाली है इनके पिता पेशे से किसान है, उजाला का चयन खेल कोटा के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस में हुआ है वह पहले भी कई राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुकी हैं पहले खेल कोटा से नौकरी और अब इंडिया पुलिस में स्वर्ण पदक जीत उजाला ने साबित कर दिया कि हिम्मत और लग्न तथा अपनों के प्यार और आशीर्वाद से कोई भी मंजिल आसान हो जाती है उन्होंने बताया कि "तैयारी तो बहुत अच्छी थी मगर प्रतियोगिता से 2 हफ्ते पहले बीमार हो गई तब मेरे मेंटर और घरवालों ने मेरा बहुत साथ दिया जिन्होंने मुझे हिम्मत नहीं हारने दी तभी मैं पदक जीत पाई ।
विभागीय अधिकारियों का भी पूरा सहयोग रहा जिससे मुझे अभ्यास में पूरा समय मिला ।
उजाला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने उत्तर प्रदेश के परिश्रमी प्रशिक्षक रनदीप सिंह,माता पिता व विभाग को दिया ।
अब उनका लक्ष्य मार्च अप्रैल में होने वाले नेशनल गेम्स है जिसके लिए वो तैयारी शुरू करेंगी
उनकी सफलता पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव श्री फरहत अली खान तुषार शर्मा डॉ अनुप सिंह कुमार मुजाहिद अली श्रीमती मारिया खान अंकिता रावत जीशान अहमद जुगल किशोर मनोज कुमार फहीम अहमद तथा अन्य खेल प्रेमियों ने एथलेटिक्स वरिष्ट प्रशिक्षक रनदीप सिंह की मेहनत की सराहना करते हुए खुशी जताई और उजाला के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
No comments:
Post a Comment