रामपुर शहीद ए आज़म स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज एसोसिएशन द्वारा सम्मान एवं स्वागत किया गया ।
जिसमें एसोसिएशन के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे इस अवसर पर आंसुओं से भीगी आंखों से उजाला ने कहा कि बहुत संघर्ष के बीच मेरा जीवन गुजरा है गरीबी क्या होती है मैंने अपनी आंखों से देखी है आज सभी समझ सकते हैं ग्रामीण क्षेत्र जहां मेरा घर है वहां से शहीदे आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम के दूरी 13 किलोमीटर है मैं रोज सुबह और शाम यह दूरी तय करती थी आज वर्ल्ड पुलिस गेम अमरीकन में गोल्ड मेटल हासिल करके मैंने स्वर्ण पदक तो जीता लेकिन मेरी मंजिल ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने की है
मुझे विश्वास है कि ओलंपिक मैराथन में अपने देश का नाम रोशन करूंगी।
इस अवसर पर मुकेश पाठक ने निर्धन परिवारों की बच्चियों की सहायता करने का प्रण लिया साथ ही खिलाड़ियों को फाबा हनी पहुंचने का का निर्णय लिया।
वही वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी *आरिफ खान ने हर एथलीट के लिए दुआओं के साथ-साथ आर्थिक मदद करने का भी एलान किया*
*उजाला को पांच हजार एक सो रुपए की राशि का चैक का उपहार दिया*। क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार ने बच्चों की हौसला अफजाई की । और उजाला को प्रतीक चिन्ह और पगड़ी,शाल पहनाई।
साथ ही मुजाहिद अली ने उजाला के प्रशिक्षक रणदीप सिंह को शाल पगड़ी और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत और सम्मान किया।
नासिर खान नितिन मेहरा ने भी उजाला के लिए सराहना करते हुए दुआएं की इस अवसर पर एथलेटिक्स एसोसिएशन के जिला सचिव फरहत अली खान ने सभी खिलाडियों और सम्मानित व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया अय्यूब खान सोलत अली खान फहीम कुरैशी यासीन खान मुस्कान कशिश रोशनी मशीयत फातिमा माही आंचल खेमपाल बाबू एवम् बड़ी संख्या खिलाड़ी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment