Friday, 15 August 2025

भारत में फिर से आज गीता के गाने वाले सोतीं को फिर जाग जा मुरली बजाने वाले मुर्दों को फिर जगा जा गिरवर उठाने वाले और धर्म फिर जाग जा चक्र को चलाने वाले कोई नहीं है तुझ बिन मोहन भारत का रखवाला राक्षस तभी सुधर पाएंगे जब पड़ेगा चक्र से पाला - डा दिलीप कुमार सिंह

 आज उन भगवान श्री कृष्ण की परम पावन जन्माष्टमी का महापर्व है जिन्होंने भारत भूमि को शैतान और राक्षसों और म्लेच्छों से पूरी तरह मुक्त किया धर्म की स्थापना की और महाभारत के युद्ध में समस्त पपिया का विनाश कर दिया एक हाथ में गीता जैसा महानतम ग्रंथ तो दूसरे हाथ में पूरे ब्रह्मांड को नष्ट करने वाला सुदर्शन चक्र लेकर दिखाया कि जितना जरूरी ज्ञान है उतना जरुरी भयानक हथियार भी है घर समाज देश और धर्म की रक्षा करने के लिए संसार में मानव को क्या होना चाहिए तो भगवान श्री राम ने मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरूप धारण करके दिखाया लेकिन कैसे रहना चाहिए यह द्वापर में भगवान श्री कृष्ण ने सिखाया दोनों ने एक ही काम किया शैतानी और राक्षसी शक्तियों का विकास और धर्म की स्थापना दोनों ही भगवान श्री हरि विष्णु के अवतार थे इसीलिए तो कहा जाता है जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या रामऐसे 64 कलाओं से युक्त योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की जयंती पर आप सभी को हमारी तरफ से अनंत बधाई और शुभकामनाएं जय श्री कृष्ण डॉ दिलीप कुमार सिंह श्रीमती पद्मा सिंह
भारत में फिर से आज गीता के गाने वाले 
सोतीं को फिर जाग जा मुरली बजाने वाले 
मुर्दों को फिर जगा जा गिरवर उठाने वाले 
और धर्म फिर जाग जा चक्र को चलाने 
वाले कोई नहीं है तुझ बिन मोहन 
भारत का रखवाला राक्षस तभी सुधर पाएंगे 
जब पड़ेगा चक्र से पाला - डा दिलीप कुमार सिंह

सनातनी वर्ष और मीना तथा पंचांग के अनुसार आज हमारे परमप्रिय नाती बाल गोपाल अनिरुद्ध सिंह का शुभ और पावन जन्मदिन है

इसका जन्मदिन इसलिए कभी नहीं भूलता की यह भी घनी अंधेरी काली रात में भयानक वज्रपात भयंकर वर्षा झंझा झकॊर घन गर्जन और तड़ित तथा वारिदमाला आंख को चक्र चंद कर देने वाली बिजली की चमक और दिल दहला देने वाली गरज के बीच उन्हीं परिस्थितियों में पैदा हुआ था जिन परिस्थितियों में भगवान श्री कृष्ण मथुरा में कंस के कारागार में पैदा हुए थे

 आज से 5 वर्ष पहले रात को घनघोर भयंकर मूसलाधार वर्षा हो रही थी और तब राम अवध और शकुंतला  यादव के अस्पताल में जाने के लिए घुटनों पर पानी भरा हुआ था पूरा शहर जल मार्ग में था भगवान श्री कृष्ण को तो वासुदेव प्राण रक्षक के लिए गोकुल लेकर चले गए थे 


मौसम का आकलन और भविष्यवाणी आज 16 अगस्त अर्थात भगवान श्री कृष्ण की परम पवित्र जयंती पर मौसम में खुली और खिली धूप रहेगी वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा कुछ भाग्यशाली स्थान पर जौनपुर और आसपास अचानक गलत चमक के साथ हल्की वर्षा या हल्की फुहार बूंदाबांदी या झी़सी पड़ सकती है दिन में गर्मी और उमस रहेगी इस प्रकार मौसम पूरी तरह परिवर्तित होता चला जा रहा है और यह केवल और केवल मनुष्य के कारण है 

कल का मौसम भी जौनपुर और आसपास के जनपदों में आज की तरह ही रहेगा अधिकतम तापमान घटकर 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा पराबैंगनी किरणों की तीव्रता भयानक 8 से 10 के बीच रहे गुणवत्ता सूचकांक 80 से 110 के बीच रहेगी हवा की दिशा पूर्वी और गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी इस प्रकार बदले हुए मौसम में स्वतंत्रता दिवस और भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पूरी तरह सूखे मौसम में मनाई जा रही हैं


लेकिन बाल गोपाल अनिरुद्ध की पुराण रक्षा के लिए 21 दिनों तक डॉक्टर तेज सिंह के अस्पताल में अत्यंत सघन कक्ष में रखना पड़ा था एक ही अंतर था कि भगवान श्री कृष्णा छतरी कल में पैदा हुए और यादवों ने उनकी रक्षा किया लेकिन बाल गोपाल अनिरुद्ध यादव के अस्पताल में पैदा हुआ और उसकी रक्षा क्षत्रिय वंश के डॉक्टर तेज सिंह ने किया

हम पूरी आशा रखते हैं कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा से और आप सब लोगों के स्नेह प्रेम और शुभकामनाओं से आने वाले भारत में बाल गोपाल अनिरुद्ध भगवान श्री कृष्ण के पद चिह्नों पर चलते हुए देश को राक्षसी और शैतानी शक्तियों से मुक्त करने में सक्षम होंगे डॉ दिलीप कुमार सिंह श्रीमती पदमा सिंह

No comments:

Post a Comment