Sunday, 16 November 2025

ढाई से तीन कुंतल भारी भरकम देह और भीषण तोंद वाले सनातन धर्म के लाखों साधुओं मात्र देश धर्म ‌‌ दिखावटी प्रवचन देने #

ढाई से तीन कुंतल भारी भरकम देह और भीषण तोंद वाले सनातन धर्म के लाखों साधुओं मात्र देश धर्म ‌‌ दिखावटी प्रवचन देने 
से और राबड़ी बादाम केसर पिस्ता बादाम शिलाजीत मोहन भोग बैकुंठ भोग खाकर सादा जीवन उच्च विचार का आदेश देने से कुछ नहीं होगा से कुछ नहीं होगा बल्कि नरसिंह आनंद और बाबा बागेश्वर तथा आसाराम की तरह बनना होगा‌ और प्राणों का बलिदान देने को तैयार रहना होगा वरना सनातन धर्म मिट जाएगा जिस तरह मुस्लिम धर्म गुरु अपने धर्म के लिए प्राण की बाजी लगाकर धर्म प्रचार कर रहे हैं वैसे ही इनको भी करना होगा।

भारत में 50 लाख से अधिक मठ मंदिर आश्रम धर्म स्थान है और एक करोड़ से अधिक साधु संत महान तपस्वी सन्यासी और धर्मगुरु हैं यदि यह हर वर्ष केवल दो लोगों को अपने मूल धर्म में वापस ले आए तो 1 वर्ष में 2 करोड लोग अपने धर्म में आप वापस आएंगे और 15 वर्ष में सारा देश सनातनी हो जाएगा लेकिन ऐसा ना करके यह लोग सोने चांदी सुर सुंदरी में भोग लगाकर राजनेताओं से 60-गांठ करके अधिकांश काली कमाई को सफेद करने का साधन बन गए हैं और धर्म स्थान में एकमात्र कार्य धन वसूली रह गया है जिसमें सरकार और धर्मगुरु मिल बाटकर खा रहे हैं और सनातन धर्म का पैसा विधर्मी धर्म पर लगा रहे हैं

No comments:

Post a Comment