Saturday, 18 December 2021
मदरसों में धूमधाम से मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस ========================धौरा टांडा/ भोजीपुरा (बरेली
मदरसों में धूमधाम से मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस ========================धौरा टांडा/ भोजीपुरा (बरेली )---हर वर्ष 18 दिसंबर को मनाया जाने वाला "अल्पसंख्यक अधिकार दिवस" इस बार भी बड़े धूमधाम से मनाया गया तहसील सदर क्षेत्र के कस्बा धौरा टांडा के मदरसा फैजाने रजा ,जामिया खदीजातुल कुबरा लिलबनात, सोफिया रजविया गर्ल्स स्कूल ,से फेम स्कूल, मदरसा गुलशन ए रजा ,मदरसा रहमिया रजविया , बरेली मोहल्ला सराय खान स्थित मदरसा इशातुल उलूम, मिलक इमाम नगर मदरसा रजा ए मुस्तफा आदि संस्थान में अल्पसंख्यकों के अधिकार विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई सरकार द्वारा चलाई जा रही है अल्पसंख्यकों के हित की योजनाओं को बताया गया देश के संविधान में अल्पसंख्यकों को क्या अधिकार दिए गए उस पर रोशनी डाली गई तो वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक जागरूक होकर अपने बच्चों को खूब तालीम दें जिससे अपने परिवार व समाज का नाम रोशन कर सकें इन स्थानों पर मौलाना तोफीक नूरी, मास्टर अशफाक अहमद ,मास्टर नाजिम ,मास्टर ताहिर उर जमा ,मास्टर नईम अहमद ,मास्टर इकरार अहमद अंसारी, मौलाना मोहम्मद नासिर ,मौलाना शाहनवाज, मोहम्मद आरिफ ,मास्टर अफरोज अहमद नेता जी, मास्टर इंतजार अहमद आदि ने विचार व्यक्त कर अल्पसंख्यकों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया इसके अलावा भोजीपुरा ,भीकमपुर ,परतापुर चौधरी ,सीबीगंज आदि स्थानों पर भी अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाए जाने की खबर है _______________बरेली__धौरा टांडा से मोहम्मद इरशाद रजवी पत्रकार की विशेष रिपोर्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
मौसम की भविष्यवाणी हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर के द्वारा आज से एक महीना पहले बंग...
No comments:
Post a Comment