Saturday, 18 December 2021

बीजेपी का मिशन यूपी : गंगा एक्सप्रेसवे के सहारे पीएम मोदी ने की मिशन 2022 के मतदाओं को साधने की कोशिश"। AUM TV

"बीजेपी का मिशन यूपी : गंगा एक्सप्रेसवे के सहारे पीएम मोदी ने की मिशन 2022 के मतदाओं को साधने की कोशिश"।

AUM TV

शाहजहांपुर : काशी मे जन लुभावन लोकार्पण के बाद मिशन यूपी 2022 की तैयारियों के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास कर इस पूरे ब्रज क्षेत्र को साधने की कोशिश की। सर्वप्रथम शाहजहांपुर पहुँचकर प्रधानमंत्री ने 594 वे किमी. लम्बे व प्रदेश के 12 जिलों से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस वे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास। मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाला यह गंगा एक्सप्रेस वे उ.प्र. का सबसे बड़ा (5 वा) एक्सप्रेस होगा। जिसकी अनुमानित लागत 36 हजार करोड़ ₹ होगी। गंगा एक्सप्रेसवे बनने से ना केवल आवागमन में लगने वाले समय में कमी आयेगी, अपितु इस एक्सप्रेसवे के वेल्ट में पड़ने वाले उन सभी 12 जिलो के किसानों को भी अपनी फसलों को सुगमता के साथ आसपास की मंडियों मे पहुचाने में  काफी आसानी हो जायेगी। यह एक्सप्रेसवे पूर्वी उ.प्र. से पश्चिम उ.प्र. को जोड़ने वाला सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेस-वे की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक्सप्रेस ना केवल उत्तर प्रदेश के उद्योगों के लिए बहुत लाभकारी होगा साथ ही साथ यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की प्रगति मे निर्णायक भूमिका निभाएगा। प्रयागराज से शुरू होकर यह एक्सप्रेस वे प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, शाहजहाँपुर, बदायूं, बुलंदशहर, सम्भल, अमरोहा, हापुड़, होकर मेरठ तक विस्तारित होगा।

शाहजहांपुर मे विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोंधन में उ.प्र.में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, नारी सुरक्षा, अपराधियों पर नकेल, जैसे महत्वपूर्ण एवम् सफल कार्यों के लिए ना केवल सीएम योगी की  पीठ थप्पथपाई, अपितु  मोदी ने बिना किसी राजनीतिक शख्शियत का नाम लिए पिछली सरकारों पर भी जमकर कटाक्ष कियें। उन्होने मिशन 2022 के लिए योगी को यूपी का पर्याय बताकर प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दे दिया कि योगी आदित्यनाथ के बिना उ.प्र. अधूरा है। अगर भविष्य में भी प्रदेश का विकास बनाये रखना है, तो 2022 में योगी सरकार को ही बहुमत चुनकर लाना है। उन्होने सभी के लिए साफ मंत्र दिया कि " यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी।"

इस विशाल जनसभा में उ.प्र. के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , वित्त एवम् संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व मंत्री भारत सरकार संतोष गंगवार, भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जितिन प्रसाद, केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी.एल.वर्मा,मंत्री सतीश महाना, महेश चन्द्र गुप्ता, सांसद धर्मेद कश्यप आवला, संघ मित्रा मौर्य सांसद बदायु, अरुण कुमार विधायक बरेली, सांसद अरूण कुमार सागर शाहजहांपुर , रोशन लाल वर्मा विधायक तिलहर, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment