Saturday, 18 December 2021

बरेली:मंदबुद्धि शराबी मासूम के गाल का मांस नोचकर खा गया ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा पुलिस को सौपा7

मंदबुद्धि शराबी मासूम के गाल का मांस नोचकर खा गया 

ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा पुलिस को सौपा

भोजीपुरा कस्बा धौंराटांडा मे एक मंदबुद्धि शराबी ने मासूम के गाल का मांस दांतो से नोचा और चबाकर खा गया।एक और लड़की पर हमला किया लेकिन वह छुड़ाकर भाग गयी।नागरिकों पकड़ कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस मेडिकल कराने के वाद उसे बंदी बना लिया है।
बरेली:भोजीपुरा इलाके के कस्बा धौंराटांडा मे आज एक मंदबुद्धि शराबी ने वार्ड एक निवासी सुनील कुमार की पुत्री काव्या ढाई वर्ष घर के बाहर खेल रही थी।उसके साथ और छोटे बच्चे थे।तभी शेरगढ़ इलाके के गांव खजुआ जागीर निवासी छेदालाल गंगवार मंदबुद्धि है और शराब पीने का आदी है।वहां पहुंच गया और काव्या को पकड़ लिया और दांतो से उसका दांया गाल का मांस निकालकर चबा चबाकर खा गया।बच्चों ने शोर मचाया तो काव्या के माता पिता व पड़ोस के लोग आ गये।

सभी ने छेदालाल को पकड़ लिया और लात घूंसों से पीटने लगे।तभी सूचना पाकर चौकी धौंराटांडा से चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार मौके पर फोर्स लेकर पहुंच गये।भीड़ के चंगुल से उसे छुडाया।भोजीपुरा थाने से भी फोर्स आ गया।पुलिस छेदालाल को पकड़ कर ले गयी।चौकी इंचार्ज ने बताया कि छेदालाल ने एक और लड़की को पकड़ा उसके पैर मे काट रहा था लेकिन लड़की उससे छुड़ाकर भाग गयी।परिजनो मासूम काव्या को मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया है।उधर पुलिस ने छेदालाल का सरकारी अस्पताल भोजीपुरा मे उपचार कराने के लिए अस्पताल भेजा जहां से उसे जिलाअस्पताल रेफर किया गया है ।

बही मामले में एसओ भोजीपुरा प्रभारी समर जीत कौर ने बताया आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने के बाद शख्त से शख्त कार्यबाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment