Saturday, 18 December 2021

बालिका के गाल नोचने के मामले में पुलिस ने बेहद गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज___________________________________ धौरा टांडा /भोजीपुरा (बरेली )----

बालिका के गाल नोचने के मामले में पुलिस ने बेहद गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज___________________________________ धौरा टांडा /भोजीपुरा (बरेली )----कस्बे के वार्ड नंबर 1 के सुनील कुमार की पुत्री काव्य ढाई वर्ष के साथ घटित हुई घटना के मामले में आज पुलिस थाना भोजीपुरा में बालिका के पिता की ओर से गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है बताते चलें कल थाना शेरगढ़ क्षेत्र के ग्राम खजुआ जागीर निवासी छेदा लाल (45) पुत्र रामसहाय ने शराब के नशे में कस्बे के ही रामलीला मैदान के पास सरकारी नल के निकट काव्या पुत्री सुनील कुमार को पकड़कर उसके गाल को बुरी तरह से काट कर खा लिया जिससे बालिका की हालत गंभीर हो गई किसी प्रकार लोगों ने लड़की को उसके चुंगल से बचाया उपस्थित लोगों ने उसकी पिटाई भी की इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार साहित थाना भोजीपुरा  पुलिस भी मौके पर पहुंच गई आरोपी को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा तो वही बालिका को राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां पर बालिका की स्थिति गंभीर बनी हुई है सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दिलीप कुमार धौरा टांडा सहित अस्पताल पहुंचे इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस ने आज मारपीट ,अंग भंग, छेड़छाड़ सहित एस सी, एसटी की गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं उधर बालिका के परिजनों की  आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के चलते हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री व सभासद रामराज ने तुरंत आर्थिक सहायता अपनी ओर से उपलब्ध  कराई रात ही में भारतीय जनता पार्टी के नेता नदीम उल हसन भी अस्पताल पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तारिक नियाजी ने भी अस्पताल का दौरा कर बच्ची का कुशल क्षेम पूछा और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की   उधर आरोपी के परिजनों ने उसको मंद बुद्धि बता रहा है______________________बरेली से इरसाद रजवी साहब की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment