मुरादाबाद से मोहम्मद सुलेमान की रिपोर्ट
स्लग,,खनन माफियाओं के हौसले बुलंद डंपर और जेसीबी की मदद से खनन के कारोबार को दे रहे अंजाम,पूरे खेल पर पुलिस बनी अनजान,
एंकर,,मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र मैं खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि बिना परमिशन के ही जेसीबी और डंपरो की मदद से अवैध खनन कर रहे हैं और अवैध खनन के इस पूरे कारोबार पर मूंढापांडे पुलिस आंखें मूंदे बैठी अंजान बने हुए हैं खनन माफिया दिन और रात अवैध खनन के कारोबार को बढ़ावा देते चले आ रहे हैं लेकिन मूंढापांडे पुलिस इन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है,, आपको बताते चलें मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गणेश घाट सहरिया गांव में जेसीबी की मदद से डंपरो द्वारा खनन के कारोबार को खनन माफिया अंजाम दे रहे हैं,, रात और दिन खनन के इस पूरे कारोबार से क्षेत्रवासी भी परेशान हो गए हैं क्षेत्रवासियों का कहना है कि मुंडापांडे पुलिस की मिलीभगत से खनन माफिया खनन कर रहे हैं कोई भी अधिकारी इस पूरे खनन के खेल पर ध्यान नहीं दे रहा है आंखें मूंदे बैठा हुआ है आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस तरह से ओवरलोड खनन से भरे डंपर रोड पर दौड़ रहे हैं यदि कोई खनन से भरे डंपर से हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा अब देखना यह होगा कि बिना परमिशन के अवैध खनन के इस कारोबार को मुंडापांडे पुलिस कब तक रुकवा कर बंद कर आता है या फिर यह खनन माफिया यूं ही अवैध खनन करते रहेंगे यह जल्द प्रशासन इस पूरे खेल पर9 संज्ञान लेकर खनन को बंद कर आता है और खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,,
बाईट,, क्षेत्रवासी
No comments:
Post a Comment