मुरादाबाद से मोहम्मद सुलेमान की रिपोर्ट
*डीएम ने सलेमपुर राशन डीलर की जाँच बेठाई*
*मुरादाबाद मूंढापांडे ब्लॉक की ग्राम पंचायत सलेमपुर*
में राशन डीलर दाताराम पर कार्डधारकों ने घटतौली का आरोप लगाते हुए तेइस शपथपत्र देकर घटतौली की शिकायत जिलाधिकारी मुरादाबाद शैलेन्द्र कुमार से की थी जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मुरादाबाद ने इसकी जाँच मुरादाबाद सप्लाई विभाग को सौप दी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए सप्लाई विभाग से राशन डीलर की दुकान पर हो रही घटतौली की गाँव सलेमपुर में जाँच करने पहुंची सप्लाई इस्पेक्टर श्रीमती शिखा ने प्राथमिक विद्यालय में पहुँचकर राशन कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए है । ग्रामीणों ने अपने बयान दर्ज कराते हुए सप्लाई इस्पेक्टर के सामने राशन डीलर दाताराम पर एक यूनिट पर एक किलो राशन कम देने के साथ ही घटतौली करने की बात भी कही है ग्रामीणों का तो यंहा तक कहना है कि राशन डीलर राशन पूरा माँगने पर महिलाओं के साथ भी अभद्रता करता है ओर कई बार तो ऐसा भी करता है कि मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन ना देकर ये कहकर टाल तेता है कि आप का अंगूठा नही आया है इस लिए में राशन नही दे सकता जब किसी ओर डीलर के यंहा अपना कार्ड चेक कराते हैं तो बहा राशन उठाने की बात सामने आती है। *जांचराशन डीलर
अधिकारी श्रीमती शिखा का कहना है कि जाँच में घटतौली ओर राशन कम देने की बात ग्रामीणों ने बताई है इनके बयान दर्ज कर लिए है इसमे आगे जो भी कार्रवाई होगी उपजिलाधिकारी मुरादाबाद करेंगे*
No comments:
Post a Comment