Friday, 28 January 2022

*आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था व अन्य सहयोग हेतु SSB व नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों के साथ मीटिंग सम्पन्न*#AumTv786,

*आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था व अन्य सहयोग हेतु SSB व नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों के साथ मीटिंग सम्पन्न*

आज दिनाँक 28.01.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार  के नेतृत्व में द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कतर्निया घाट स्थित एसएसबी कंपनी मुख्यालय में बैठक किया गया, बैठक में नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों व SSB के अधिकारियों के साथ चुनाव के दौरान बॉर्डर एरिया की सुरक्षा व्यवस्था, बॉर्डर पर चेकिंग व इस दौरान बॉर्डर पर आवागमन बंद किये  जाने के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान डीआईजी एसएसबी श्री महेश कुमार , कमांडेंट 70BN एसएसबी श्री यतिन नेगी, कमांडेंट एपीएफ वर्दिया नेपाल श्री जहर सिंह बुद्ध, डीसी एसएसबी एरिया ऑफिसर राजापुर नेपाल और एरिया ऑफिसर एपीएफ नेपाल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment