Thursday, 3 February 2022

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुरप्रेस विज्ञप्ति संख्या-02, #AumTv 786जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुरप्रेस

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-02

बरेली 3 फरवरी, 2022ः रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) श्री मोहम्मद लतीफ खान ने मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत के साथ 3 फरवरी, 2022 को इज्जतनगर मंडल के शाहजहाँपुर- पीलीभीत रेल खंड के विद्युतीकरण के पश्चात् विशेष निरीक्षण ट्रेन द्वारा गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात् श्री खान ने शाहजहाँपुर- पीलीभीत तक गति परीक्षण भी की। निरीक्षण स्पेशल पीलीभीत से सायं 5.10 बजे चलकर लगभग 84 किमी की दूरी 60 मिनट में तयकर शाहजहाँपुर पहुँची। इस दौरान सीआरएस विशेष गाड़ी की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया। विद्युतीकरण का कार्य माह दिसम्बर, 2020 में प्रारम्भ किया गया था और इसकी अनुमानित लागत रु. 35 करोड़ है।

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने शाहजहाँपुर- पीलीभीत रेल खंड के मध्य पड़ने वाले शाहबाजनगर, निगोही, बीसलपुर रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध स्टेशन मास्टर पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, कर्व, समपारों, पुलों, सब स्टेशन पॉवरों, टावर वेगन शेड, ओ.एच.ई. डिपो का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के. शुक्ला, मुख्य परियोजना निदेशक श्री सुधांशू दुवे, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (आरई) श्री पी.के. सिंह, मुख्य सिगनल इंजीनियर श्री ए.के. सिंह सहित आर.ई. एवं मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment