स्योहारा( डॉ उस्मान ज़ैदी): जैसे-जैसे चुनाव करीब आता जा रहा है! वैसे वैसे धामपुर विधानसभा( 20) सीट से सपा प्रत्याशी हाजी नईम उल हसन को मिलने वाले समर्थन का वजन है!
कि बढ़ता ही जा रहा है! जगह जगह जोरदार स्वागत किया जा रहा है! हाजी नईम उल हसन को सिक्कों में तोले जाने वाले सिलसिलो की संख्या बढ़ती जा रही है! जिससे विरोधी खेमों में हड़कंप मचा हुआ है! जैन स्ट्रीट स्योहारा के वरिष्ठ समाजसेवी सपा समर्पित संजय जैन ने हाजी नईम उल हसन को सिक्कों में तोला !भगवानपुर रेनी के वरिष्ठ समाजसेवी सपा समर्पित पिंटू विश्नोई ने हाजी नईम उल हसन को सिक्कों में तोला! गुरदासपुर के वरिष्ठ समाजसेवी सपा समर्पित पहलवान राम अवतार सिंह ने हाजी नईम उल हसन को सिक्कों में तोला!!
स्योहारा क्षेत्र में आने वाले निकटवर्ती ग्रामों में हाजी नईम उल हसन ने अपने समर्थकों के साथ चुनावी तूफानी दौरा करते हुए जनसंपर्क किया! ग्राम सब्दलपुर, ग्राम मंडोरी, ग्राम गुरदासपुर, ग्राम रेनी, ग्राम सफियाबाद, ग्राम फैजुल्लापुर ,सभी ग्राम वासियों ने हाजी नईम उल हसन को हाथों हाथ लेते हुए !जोशो खरोश के साथ स्वागत किया! व फूल मालाओं से लाद दिया! गगनभेदी नारे लगाए गय! तथा भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया! भाजपा सरकार की नीतियों से हर वर्ग समुदाय जाति मजदूरों, किसानों ,नौजवानों ,विद्यार्थियों, व्यापारियों, महिलाओं, बुजुर्गों ,आदि में भारी रोष व्याप्त है! जनता अपने गुस्से को निकालने के लिए होने वाले चुनाव (14) फरवरी का भारी बेचैनी से इंतजार कर रही है! भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए समाजवादी पार्टी में ही अपना विश्वास व्यक्त कर रही है! गरीबों आम आदमियों के हित में बजट में भी घोर अनदेखी की गई है! यह बजट गिने-चुने उद्योगपतियों व पूंजीपतियों के हित में बनाया गया है! जनता का विश्वास भाजपा सरकारों से संपूर्ण रुप से उठ गया है! इनकी जुमलेबाजी धोखेबाजी अय्यारी मक्कारी छल कपट घपले घोटालों भ्रष्टाचार नफरत की सियासत से जनता त्रस्त है !और भाजपा को हराने के लिए कमर कसे तुली हुई है! पिछले( 7) वर्षों से जनता किसी ना किसी कागजों की पूर्ति हेतु लाइनों में लगी हुई है !लाइनों के सिलसिले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है !जनता को भारी गर्दिशों का सामना करना पड़ रहा है! किंतु अब भाजपा सरकार की गर्दिशों के दिन शुरू होने जा रहे हैं! भाजपा की उल्टी गिनती का शुभारंभ हो चुका है! उत्तर प्रदेश की गड्ढा सरकार की यातायात ,व्यवस्था ,पेपर लीक होने के सिलसिलो वाली, शिक्षा व्यवस्था, अस्पतालों में दवाई, ऑक्सीजन ,वेंटिलेटर, आदि के अभाव वाली चिकित्सा व्यवस्था ,भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार, वाली कानून व्यवस्था, महंगी बिजली के साथ-साथ ओवर बिलिंग ,मीटरों में गड़बड़ी, विद्युत विभाग में अनियमितताएं मनमानी, भारी पैमाने पर घपले घोटालों वाली विद्युत व्यवस्था, बेरोजगारी महंगाई आदि से जनता तंग आ चुकी है !भारी जतन लगन समर्थन व सच्चे मन से समाजवादी पार्टी को विकल्प मान रही है!!
No comments:
Post a Comment