*कांग्रेसियों द्वारा वित्त मंत्री का पुतला फूंक कर किया गया प्रदर्शन, बजट को बताया जनविरोधी*
जौनपुर - केराकत कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष केराकत व भावी प्रत्याशी लालता चौधरी की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने सिहौली चौराहे पर बजट के विरोध में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन का पूतला फूक विरोध प्रदर्शन किया।कांग्रेस कार्यलय कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला निकालते हुए भाजपा सरकार होश में आओ,योगी सरकार होस में आओ, वित्तमंत्री मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए।लालता चौधरी ने कहा कि यह बजट जनविरोधी है।आम जनमानस के हक में नही है।
No comments:
Post a Comment