*नेकी भरे कारनामों को अंजाम दे रही मुज़फ्फरनगर पुलिस*
*कर्तव्यता के साथ मानवीय चेहरा,खतौली पुलिस ने बचाई वृद्ध व्यक्ति की जान*
*पुलिस अपने मानवीय व मानवता भरे कारनामे को अंजाम देकर अपने रब का करती रहती शुक्रिया*
तस्लीम बेनकाब
मुज़फ्फरनगर।जहां कुछ जगहों पर पुलिस के बुरे बर्ताव को लेकर उसकी आलोचना होती रही है वहीं समय समय पर पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखा जाता रहा है! पूलिस जहां दिन रात गस्त लगा रही है और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं हुए हैं तो वहीं पुलिस लोगो की जान बचाने के लिए स्वंम अपनी जान पर भी खेलने से पीछे नही हट रही हैं।ऐसा मानवीय भरा पुलिस का यह चेहरा जनता के सामने भी आना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पुलिस को मानवीय चेहरा देने की बहस कमेटियों में ही सिमट कर रह जाती हैं और पुलिस अपने मानवीय व मानवता भरे कारनामे अंजाम देकर अपने रब को शुक्रिया कहती रहती हैं।किसी ने कहा हैं कि "नेकी कर दरया में डाल" वह काम बखूबी पुलिस कर रही हैं। एक ऐसा ही मानवता भरा काम मुज़फ्फरनगर के खतौली पुलिस ने किया जब एक व्यक्ति अपनी जान देने के लिए नहर में कूद गया जिसे बचाने के लिए पुलिस के जवानों ने अपनी जानकी प्रवाह किये बगैर उसको नहर से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।वाकई में कर्तव्यता के साथ मानवीय चेहरा हुआ पुलिस का उजागर,जब पुलिस ने बचाई वृद्ध व्यक्ति की जान।
खतौली थाना क्षेत्र में एक वृद्ध व्यक्ति ने गंग नहर, खतौली में आत्महत्या करने के इरादे से छलांग लगा दी। गश्त करते हुए मौके पर पहुंची खतौली पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो पुलिस द्वारा जनता के लोगो की सहायता से बिना वक्त गवांए नहर में कूदकर तेज बहाव होने के पश्चात भी उपरोक्त व्यक्ति को नहर से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। 
व्यक्ति से जब आत्महत्या का प्रयास करने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वह परिवारिक तनाव के कारण आत्महत्या करना चाहता था। पुलिस द्वारा वृद्ध व्यक्ति के परिजनों को बुलाकर तथा सख्त हिदायत देकर व्यक्ति को उनके सुपुर्द किया गया।
No comments:
Post a Comment