Friday, 22 April 2022

पुलिस टीम पर हमला करने वाले अभियुक्त को कारावास व अर्थदण्ड से किया दण्डित"*जनपद मुजफ्फरनगर

*"पुलिस टीम पर हमला करने वाले अभियुक्त को कारावास व अर्थदण्ड से किया दण्डित"*

जनपद मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि वर्ष 2017 में अभियुक्त द्वारा थाना खतौली पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने के सम्बन्ध में थाना सिखेड़ा पर अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में *मॉनिटरिंग सेल द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी* की गयी। जिसके परिणाम स्वरुप *आज दिनांक 22.04.2022 को मा0 न्यायालय ADJ- 14 मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्त को 03 वर्ष 06 माह के कारावास व 1000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित* किया गया है। 

*दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम-*
1. करन पुत्र चैन सिंह निवासी वहलना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

    *मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

No comments:

Post a Comment