Thursday, 19 May 2022

महापौर का सफाई निरीक्षण जारी, लापरवाही मिलने पर लगाया 1 लाख रुपये जुर्माना*

*💥लखनऊ*

*महापौर का सफाई  निरीक्षण जारी, लापरवाही मिलने पर लगाया 1 लाख रुपये जुर्माना* 

महापौर संयुक्ता भाटिया ने  सफाई व्यवस्था के सुधार के लिए जोन 5 के गुरुनानक नगर वार्ड के प्रेमनगर, पुरननगर, गुप्ता मार्किट, सरदारी खेडा, विशेश्वर नगर जोधा खेडा में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया, 
इस दौरान महापौर ने वार्ड में तैनात 75 कर्मचारियों की उपस्थित भी जांची और लापरवाही पर कार्यदायी संस्था वीआइपी सिक्योरिटी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया
महापौर ने अपने सामने कर्मचारियों की उपस्थिति चेक कराई तो कार्यदायी संस्था 54 में से 44 कर्मचारी (रात्रि ड्यूटी के 5 कर्मचारी सहित) ही मौजूद मिले। जिसपर महापौर ने कार्यदायी संस्था वीआईपी सिक्योरिटी पर 1 लाख रुपये जुर्माना लगाते हुए प्रतिदिन कमर्चारियों की निगरानी करने के लिए जोनल सेनेटरी ऑफिसर राजेश सिंह को निर्देशित किया।

No comments:

Post a Comment