*मानसून और प्री मानसून की हमारे केंद्र की भविष्यवाणी ईश्वर की कृपा और लाखों करोड़ों लोगों के स्नेह आशीर्वाद से सही हुई कल अनेका स्थानों पर बूंदाबांदी और अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यमवर्षा भी हुई और इस तरह से तमाम गैंग वालों के चेहरे उदास हो गए जो कल दीवानी न्यायालय में एक गुप्त स्थान पर बहुत बड़ी मीटिंग करके यह तय किया कि अगर शाम तक मौसम नहीं बदला और आंधी पानी के साथ मौसम सुहावना नहीं रहा तो हमारे केंद्र के विरुद्ध दुष्प्रचार और खूब आलोचना करेंगेअब आगे 1 सप्ताह तक क्या होगा इस बात की भविष्यवाणी सुन लीजिए*
*आने वाले 1 सप्ताह में अर्थात आज 16 जून से 24 जून तक लगभग रोज ही वर्षा होगी और आज जौनपुर और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर के बाद से रात के बीच में कहीं हल्की कहीं मध्यम तो कहीं जोरदार वर्षा होगी विशेषकर वाराणसी आजमगढ़ गाजीपुर मऊ के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है आज जौनपुर और आसपास तापमान भी 47 डिग्री सेल्सियस से घटकर अधिकतम 41 पर और न्यूनतम 30 डिग्री सेंटीग्रेड पर आ जाएगा शरीर जलाने और झूलने वाली प्रलय कालीन गर्मी उमस और पसीना से तो कल शाम को ही सब को काफी राहत मिल गए थे आज दोपहर को छोड़ दिया जाए तो मौसम काफी सुहावना सुंदर बना रहेगा इसी बीच हवा की गुणवत्ता भी 300 से घटकर 50 से 70 के बीच आ जाएगी जो इस परिस्थितियों में बहुत अच्छी मानी जाती है फिलहाल दोपहर को गर्मी उमस पसीना जारी रहेगा*
*हमारे केंद्र के ज्योतिषी लोगों विद्वानों और भारती कहा तो तथा मौसम की गणना विशेषज्ञ के अनुसार आज से लगातार 1 सप्ताह तक वर्षा जारी रहेगी और आगे भी अंतराल देकर जारी रहेगी इसलिए किसान और पेड़ पौधे लगाने वाले लोग तथा अन्य इसके अनुसार कार्य कर सकते हैं मैंने इस बात को बार-बार कहा कि इस वर्ष का मानसून अनियमित अनिश्चित और कई जगह रुक कर भी लंबित होगा कहीं-कहीं मूसलाधार वर्षा तो कहीं-कहीं सूखे जैसी स्थिति आएगा इसलिए फिर से ही निवेदन और चेतावनी है कि किसान लोग मिलीजुली खेती करें*
*आज आज वायुदाब बढ़कर 1001 हो जाएगा और सापेक्षिक आर्द्रता बढ़कर 35% से 90% के बीच पहुंच जाएगी और दोनों ही परिस्थितियों वर्षा को सूचित करती हैं हवा की गति 15 से 25 किलोमीटर और इसके झोंकों की गति 35 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है और दिशा दक्षिणी पश्चिमी या पश्चिमी रहेगी जो मानसूनी दिशा की ओर संकेत करती है*
*Baharhal sharir jalane aur gulsane wali aur मार्च से लेकर 15 जून दोपहर तक शरीर जलाने और झुलसा ने वाली गर्मी पसीने से तरबतर कर देने वाली उम्र से छुटकारा मिलने पर और हमारे केंद्र की भविष्यवाणी ईश्वर की कृपा से पूरी तरह सत्य होने पर हम सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं आशा है की कागजी और हवाई कार्यवाही से बचते हुए सभी लोग प्रकृति से खिलवाड़ नहीं करेंगे बल्कि प्रकृति पर्यावरण से जहां तक संभव होगा तादात्म्य स्थापित करते हुए आने वाले समय में हर व्यक्ति कम से कम एक छायादार बड़ा पौधा और चार पांच छोटे पौधे गमलों में ही जरूर लगाएंगे और सरकारी घपला घोटाले के चक्कर में ना पढ़ते हुए अपना कार्य जारी रखेंगे जौनपुर में सरकारी विभागों ने पिछले 10 वर्षों में 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ पौधे लगाए कहां लगा कैसे लगा क्या हुआ कुछ पता नहीं है पैसों का भुगतान तो सबको हो गया उन सभी लोगों को बधाई जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया 45 वर्षों से और उनकी भविष्यवाणी सच हुई और विश्वास फलित हुआ*
*जितना ही आप सब लोग अंदर से बाहर से स्वच्छ रहेंगे ईश्वर और प्रकृति पर्यावरण के निकट रहेंगे उतना ही मानसिक शारीरिक आत्मिक सुख प्राप्त करेंगे केवल धन और पैसो के पीछे दौड़ेंगे तो प्रकृति विरुद्ध होगी पर्यावरण असंतुलित होगा और हर कीर्तिमान तोड़ने वाली ठंडी गर्मी वर्षा का सामना तो करना ही होगा प्रकृति के भयंकर क्रोध के रूप में बड़े-बड़े भूकंप सुनामी लहरों ज्वालामुखी विस्फोट अंतरिक्ष से गिरने वाले उनका खंडों विषम परिस्थितियों इत्यादि का सामना करना ही पड़ेगा और लाखों करोड़ों वर्षों से अपने पूर्वजों की जीवन शैली रहन-सहन मिट्टी और छप्पर के घर याद कीजिए कि किस तरह प्रकृति के साथ अनुकूलन बनाकर रहते थे और कल फूल जड़ी बूटियों आयुर्वेद के विशेषज्ञ थे और थोड़े में बहुत खुश थे डॉ दिलीप कुमार सिंह निदेशक मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि अलका शिप्रा वैष्णवी बाल गोपाल शिवानी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र साथ में सभी परम विद्वान सदस्य गण भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के सुरेश कुमार वर्मा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के राजकुमार मौर्य डॉ मानवेंद्र डॉक्टर श्वेता पद्मा सिंह एसके उपाध्याय केएन राय कन्हैयालाल एवं मनीष कुमार पांडे और अन्य सदस्य गण*
No comments:
Post a Comment