Thursday, 16 June 2022

अमन और शांति को बनाए रखने के लिए रविवार को गांधी समाधि के स्थान पर धरना करेगा मुस्लिम महासंघ*

*अमन और शांति को बनाए रखने के लिए रविवार को गांधी समाधि के स्थान पर धरना करेगा मुस्लिम महासंघ* 

मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि कुछ मुस्लिम संगठन शांति को खत्म करने और संप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है!

तथाकथित इन मुस्लिम संगठनो ने रविवार को प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है ! 

इसी चेतावनी का संज्ञान लेकर और चुनाव आचार संहिता के नियमो का पालन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान के साथ दो और कार्यकर्ता गांधी समाधि पर देश मे अमन और शांति बनाए रखने के लिए प्रार्थना करते हुए सीमित समय के लिए धरना करेगे!

यह धरना दोपहर मे 12:00 बजे से शुरू होकर 2:00 बजे तक रहेगा ! 


गुज़ारिश है कि जुम्मे की नमाज मे सभी मुसलमान मुल्क की अमन-ओ-अमान के लिए दुआएं करें, ना कि धरना या प्रदर्शन के मंसूबे बनाएं ! 

*अल्लाह को इबादत पसंद है अदावत नही*

No comments:

Post a Comment