*यह कैसा बाज़ार है,*
*जहां मज़हब भी बिकता है,*
*मुझे हिंदू भी दिखता है,*
*मुसलमान भी दिखता है,*
*पर अफ़सोस इंसान नहीं*
इस दौर में हर शख्स इसी जद्दोजेहद मे लगा है,पैसा कमा लें या नेता बन जाए। हर मोहल्ले, हर चौराहे पर आपको नेता रूपी प्राणी मिल जाएंगे,शहर के चौक, चौराहों और मोहल्लों में हर दूसरा शख्स पार्षद का उम्मीदवार है, मैंने बहुत ढूंढा बहुत से शख्सो से मिला पर मुझे कोई इंसान नहीं मिला,किसी ने सही कहां है,जो सोचो ऊपरवाला उसको ज़रूर पूरा करता है,आज मेरे कार्यालय भोपाल मेट्रो न्यूज़ में कुछ इंसान रूपी फरिश्तों से मुलाकात हुई, जिनके चेहरों पर एक अलग सा तेज था,जैसा हमने सुना है, फरिश्तों के चेहरों से नूर बरसता है,फरिश्तों को तो कभी नहीं देखा,पर आज इंसान रूपी फरिश्तों से मिलने का मौका मिला,उनके चेहरों पर तेज था, नूर था,और यह फरिश्ते हिंदू भी थे और मुसलमान भी,काहे को मैं हिंदू मुसलमान लिख रहा हूं,मुझे लिखना चाहिए इंसान,आइए इंसानी रूपी फरिश्तों से आपका परिचय करवा दूं,डॉक्टर ज़ीशान हनीफ,मोहन सोनी,शहाब सलीम, नरेश भाई,अयान खान और भोपाल मेट्रो न्यूज़ के मंसूर खान (राजा),आपको लग रहा होगा मैं इनको इंसानी रूप फरिश्ता क्यों कह रहा हूं,बुधवारा स्थित बैंड मास्टर चौराहे के नज़दीक थाना तलैया के सामने एक शख्स कई दिनों से अपनी मौत का इंतजार कर रहा था,भोपाल शहर की सुलतानिया रोड सबसे ज़्यादा व्यस्त सड़क है,जहां से हज़ारों लोग रोज़ निकलते हैं,किसी की भी नज़र उस पर नहीं पड़ी जो अपनी आखिरी सांसे गिन कर रहा था,राजू बावरी जो हड्डियों का ढांचा हो गया था, उसके शरीर को हज़ारों मक्खियों ने अपना आशियाना बना लिया था,राजू इतना कमज़ोर हो गया था की,उठ भी नहीं पा रहा था,उसने अपने कपड़ों में ही शौच कर दिया था,और शौच का सिलसिला कई दिनों से उसके कपड़ों में चल रहा था,राजू के पास से ऐसी दुर्गंध आ रही थी,जो भी शख्स वहां से गुज़र रहा था,अपनी नाक को कपड़े से ढक कर गुज़र जाता।शहाब सलीम और उनके साथियों को जब राजू के बारे
पता चला तो डॉ जीशान हनीफ,मोहनसोनी,शहाब सलीम,अयान खान,नरेश भाई एवं भोपाल मेट्रो न्यूज़ से मंसूर खान (राजा) जुट गए राजू बावरी की तिमारदारी में,पहले राजू के शौच लगे कपड़ो को उतारा फिर साफ पानी से राजू को स्नान करवाया राजू के हाथों एवं पैरों के नाखून काटें फिर राजू को नए कपड़े पहनाए,राजू बहुत दिनों से भूखा था उसके शरीर में पानी की कमी हो गई थी उसको मोसंबी का जूस पिलाया 108 एंबुलेंस से राजू को हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, राजू का हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने परीक्षण किया और,उसको हमीदिया अस्पताल में दाखिल कर दिया गया उसको ग्लूकोस की बोतलें चढ़ाई गई,जब राजू का एक्स-रे हुआ तो पता चला, राजू गंभीर रुप से टीबी से ग्रस्त हैं,उसको टीबी अस्पताल मैं हस्तांतरण कर दिया गया,कुछ घंटे पहले राजू कचरे के ढेर में पड़ा हुआ था,आज वह अस्पताल के साफ बिस्तर पर डॉक्टरों की निगरानी में लेटा हुआ है,पहले राजू के आसपास मक्खियां भिनक रही थी,आज राजू के इलाज डॉक्टरों की निगरानी में हो रहा है,कल तक राजू अपनी मौत की दुआएं मांग रहा था अब उसे ठीक होने की पूरी आशा है,शहाब डॉक्टरजीशान,अयान,मंसूर,मोहन सोनी,नरेश यह कैसे प्राणी है,यह क्यों नहीं लड़ते मंदिर मस्जिद के लिए, क्यों नहीं इनके हाथों में तलवार और पत्थर,क्या मिलता है इनको गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने में यह कैसे इंसान है इसलिए मैंने लिखा है यह इंसान नहीं इंसान रूपी फरिश्ते हैं ।
यह हमारे सुपरहीरो जो हमे उम्मीद दिलाते है,कि बेसहारा ग़रीब किस काबिल है,और उनकी सारी कठिनाइयों में साथ देते हैं यह सुपर हीरो उम्मीद नहीं मदद करने में विश्वास रखते हैं,रिश्ता उनका जरूर फरिश्तों से जुड़ा होगा।
*धर्म अधर्म से दूर होकर,*
*इंसानियत का*
*दीपक जलाओ,*
*इंसान हो इंसान*
*के काम आओ।*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
मोहम्मद जावेद खान
Aumtv786न्यूज़
9009626191
13/6/2022
No comments:
Post a Comment