Saturday, 18 June 2022

*सेना से सबूत मांगने वाले दे रहे हैं सेना की दुहाई* ---------------

*सेना से सबूत मांगने वाले दे रहे हैं सेना की दुहाई*
                 ---------------


_संवाददाता -- उपेन्द्र श्रीवास्तव_
                  --------------

जौनपुर -- कल तक कूद कूद कर ,सीना ठोंककर सेना से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले "अग्निपथ योजना" के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर, जौनपुर में चक्रमण कर रहे थे।हुआ यह कि भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए तैयार की गई एक महत्वपूर्ण "अग्निपथ योजना" है,जिसमें सरकार के अनुसार युवाओं का बेहतर भविष्य इस योजना में सन्निहित है, किन्तु आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर जौनपुर में जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाप्रभारी के नेतृत्व में "अग्निपथ योजना" के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर का  चक्रमण करते हुए प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इसके बाद वक्ताओं ने बताया कि यह योजना नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है,और यह भारतीय सेना का अपमान है। प्रबुद्ध वक्ताओं ने तो भारतीय सेना को " सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग सेंटर" के समकक्ष बना दिया,उन्होंने कहा कि सैनिक चार साल बाद प्राइवेट कम्पनियों में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करेगा या आत्महत्या करेगा। वक्ताओं ने यह भी कहा कि देशभक्ति और मातृभूमि की रक्षा के लिए सैनिक हर क्षण अपनी जान न्यौछावर करने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन जब यही सैनिक जान हथेली पर लेकर किसी मिशन को अंजाम देते हैं तो यही आम आदमी पार्टी,सेना के शौर्य पर सवाल ही नहीं खड़ा करती बल्कि  बेशर्मी से सबूत मांगती है।सेना के मनोबल,भावना और जज्बे की चिंता तब इसे नहीं होती है।

No comments:

Post a Comment