शमशी अज़ीज़
जौनपुर उत्तर प्रदेश
भूमाफिया अपने बेधड़क दबंगई से अवैध कार्यो में सक्रिय है जिसमे जौनपुर नगर के खालिसपुर में पूर्व शासन के बल पर 18 फुट चौड़ा व 300 फुट से अधिक लम्बा नाला को समतल कर दिया गया है तथा कुछ भवनो का निर्माण कर बिक्री व कुछ भूमि की बिक्री और कुछ की बिक्री का कार्य प्रयासरत है जबकि क्षेत्र वासियों व किसानो ने प्राकृतिक नाला की दिशा परिवर्तन होने का विरोध किया पर पूर्व शासन भूमाफियों के समर्थन में ही रही पर आज के शासन काल मे न्याय तो अवश्य मिलेगा अब नाला पर कब्जा करने वालो पर कठोर कार्यवाही हो कर रहेगी नाला को पुनः प्राकृतिक दिशा व 18 फुट चौड़ा स्थापित होगा क्षेत्र वासियों को इस परिस्थिति की समस्याओं के बंधन से मुक्ति अवश्य मिलेगी।
-----------------------
संवाददाता लखनऊ
No comments:
Post a Comment