*गुलावठी थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा अपनी तेजतर्रार कार्यशैली से अपराध कंट्रोल करने के साथ साथ हमेशा मानवता की भी मिसाल पेश कर जनता का दिल भी जीतने का करते काम*
*ग़ुलावठी थाना पुलिस ने कुख्यात 25 हजारी बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर भेजा जेल,अवैध शस्त्र भी किये बरामद*
बुलन्दशहर।बुलन्दशहर के कप्तान श्लोक कुमार भारतीय सेवा के वह अफसर है जो जहां रहते हैं अपनी कार्यशैली से आम जनता में अपनी पहचान छोड़ जाते हैं अपराध नियंत्रण से लेकर पुलिस वेलफेयर के साथ-साथ अपनी व्यवहार कुशलता के बलबूते अब तक श्लोक कुमार ने आला अफसरों के भरोसे पर खरे उतरते रहे हैं यही कारण है कि वे जहां रहते हैं अपराधियों की नाक में नकेल कस कर व कुछ नया बेहतर करके चर्चाओं में रहते हैं।
आज भी उन्ही के नेतृत्व में ग़ुलावठी थानाप्रभारी अजय कुमार शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए अपनी तेजतर्रार कार्यशैली से जानकी प्रवाह किये बगैर मुठभेड़ के दौरान एक ऐसे कुख्यात 25 हजारी इनामी बदमाश को उसके अंजाम तक पहुंचाया हैं पकड़े गये इनामी बदमाश पर करीब तीन दर्जन मुकदमे पूर्व में भी दर्ज हैं। गुलावठी थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा अपनी कार्यशैली से क्राइम कंट्रोल करने के साथ साथ हमेशा मानवता की भी मिसाल पेश कर पब्लिक का दिल भी जीतने का काम करते हैं अजय कुमार शर्मा की शातिर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई वे उनके खिलाफ मुठभेड़ शैली से अपराधियों में बेशक तो बनी हुई है साथ ही कुछ अपराधियों ने उनके समय में थाने आकर अपराध से तो तौबा भी की थी।
देर रात एसएसपी श्लोक कुमार के नेतृत्व में आज भी गुलावठी थानाप्रभारी अजय कुमार शर्मा व उनकी टीम ने कुख्यात गोकशों से आमने सामने की मुठभेड़ में जानकी परवाह किये बगैर क्रॉस फायरिंग में 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित कुख्यात गौकश मुन्नन उर्फ नवाब को घायलावस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया हैं।थाना गुलावठी पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महौली व चंदपुरा के जंगल में कुछ गौकश गोकशी की घटना कारित करने वाले है इस सूचना पर गुलावठी पुलिस ग्राम महौली को जाने वाले रास्ते पर चैकिंग करने लगी, कुछ देर बाद एक बाइक पर दो युवक आते दिखायी दिये। पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार दोनों अभियुक्त पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने लगे जिसमें पुलिस पार्टी बाल-बाल बची, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बाइक सवार एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर समय रात्रि करीब 12.00 बजे गिरफ्तार किया गया तथा बाइक पर बैठा दूसरा बदमाश बाइक लेकर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। पकड़े गये बदमाश की पहचान मुन्नन पुत्र नूरइलाही निवासी मौ0 पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई। घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया बदमाश मुन्नन उर्फ नवाब शातिर किस्म का कुख्यात गोकश/बदमाश है गिरफ्तार अभियुक्त मुन्नन थाना गुलावठी पर पंजीकृत मुअंस-158/22 धारा 307 भादवि व मुअसं-159/22 धारा 3/5क/8 गौंवध अधिनियम में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित था। उल्लेखनीय हैं कि गिरफ्तार अभियुक्त मुन्नन उर्फ नवाब वर्ष-2021 में भी पुलिस मुठभेड में घायल हुआ था जिसके उपरान्त अभियुक्त मुन्नन उर्फ नवाब पर 14(1) की कार्यवाही करते हुए इसकी पूरी सम्पत्ति जब्त की गयी थी इसके बाद भी अभियुक्त मुन्नन उर्फ नवाब गौंकशी की घटनाओं में संलिप्त था। अभियुक्त मुन्नन के विरुद्ध थाना गुलावठी पर गौकशी/चोरी/हत्या का प्रयास आदि संगीन अपराधों के करीब 31 व थाना बीबीनगर पर 01 अभियोग पंजीकृत है।
पकड़े गये शातिर इनामी बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस भी बरामद किया हैं
अभियुक्त मुन्नन उर्फ नवाब का आपराधिक इतिहास*
01- मुअसं- 426/09 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
02- मुअसं- 427/09 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
03- मुअसं- 320/12 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
04- मुअसं- 243/13 धारा 452,323,504,506 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
05- मुअसं- 257/13 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
06- मुअसं- 496/13 धारा 379,411 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
07- मुअसं- 11/14 धारा 379,411,307 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
08- मुअसं- 207/14 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411,414,420 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
09- मुअसं- 165/17 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
10- मुअसं- 703/17 धारा 380 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
11- मुअसं- 704/17 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
12- मुअसं- 292/17 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
13- मुअसं- 43/18 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
14- मुअसं- 204/18 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
15- मुअसं- 366/18 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
16- मुअसं- 69/18 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
17- मुअसं- 286/18 धारा 3/2 एनएसए थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
18- मुअसं- 423/19 धारा 3/5क/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
19- मुअसं- 424/19 धारा 420 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
20- मुअसं- 425/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
21- मुअसं- 634/19 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
22- मुअसं- 101/20 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
23- मुअसं- 118/20 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
24- मुअसं- 130/20 धारा 307 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
25- मुअसं- 131/20 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
26- मुअसं- 132/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
27- मुअसं- 569/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
28- मुअसं- 310/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर।
29- मुअसं- 158/22 धारा 307 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
30- मुअसं- 159/22 धारा 3/5क/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment