Sunday, 3 July 2022

राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक सम्पन्न
                 --------------
संवाददाता -- अमरेन्द्र श्रीवास्तव
                 --------------
जौनपुर -- राष्ट्रीय लोकदल, जौनपुर की मासिक बैठक नगर के लाइन बाजार क्षेत्र स्थित सुनील सिंह के आवास पर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यवाहक जिला अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इस समय सदस्यता अभियान चल रहा है,जिसे तीव्र गति से चलायें। आगामी कुछ महीनों में नगर पंचायतों व नगर पालिकाओं के चुनाव होने वाले हैं, जिसमें पार्टी जिले की सभी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत की सीटों के लिये अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी, जिसमें जीत हासिल करने के लिए तैयारी अभी से आवश्यक है, इसलिए सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण अभी से ही जुट जायें व सदस्यता अभियान को भी तेजी से आगे बढ़ाएं।
निवर्तमान प्रदेश सचिव सुनील सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चल रहे सदस्यता अभियान को प्रत्येक विधानसभा में बूथ स्तर तक ले जायें जिससे पार्टी की नीतियां घर घर तक पहुँच सके और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह को मजबूती मिल सके।
बैठक को सम्बोधित करने वालों में डॉ. एस. ए. रिजवी, राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रदीप तिवारी, उपेन्द्र श्रीवास्तव, रामआसरे यादव, धर्मेन्द्र निषाद,विनय कुमार यादव, अमरेन्द्र श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से रहे।

No comments:

Post a Comment