अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के तत्वधान में इंपैक्ट कॉलेज साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर मुस्लिम महिला सशक्तिकरण आदर्श निखत जरीन महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियन के लिए गोष्टी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ! जिसमें जिले और रीजन की उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ! गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रोफेसर हसन अहमद निजामी ने कहा की महिलाएं और खासतौर से मुस्लिम महिलाएं समाजिक शैक्षिक राजनीतिक और खेल में सदैव आगे रहे हैं ! जिसका जीता जागता प्रमाण पिछले ओलंपिक में सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक भारत की महिलाओं ने जीता था उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को निखत जरीन को अपना आदर्श मानते हुए अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करना चाहिए !
संतोष कुमार छेत्री इंटरनेशनल रेफरी और राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा वह दिन दूर नहीं जब अन्य महिलाओं की तरह मुस्लिम महिलाएं भी आगे आएंगे और अन्य खेलों में भी बॉक्सिंग की तरह निखत जरीन बनेगी !
श्रीमती शहला खान ने कहा की देश में महिलाओं ने हमेशा अपना योगदान बढ़-चढ़कर दिया है उन्होंने बताया निखत जरीन को मैं भी अपना आदर्श मानती हूं और मुझे यकीन है कि पुरुषों की बराबरी करते हुए मुस्लिम महिलाएं अब रूढ़िवादिता को छोड़कर देश के सभी क्षेत्रों में सेवा करेंगी ! इस अवसर पर मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक फरहत अली खान ने कहा कि अब मुस्लिम महिलाओं को जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की अति आवश्यकता है !
No comments:
Post a Comment