Sunday, 21 August 2022

विद्युत उपभोक्ता समन्वय समिति की बैठक जिला कार्यालय माला रोड पर आयोजित की गई जिसमें सभी पदाधिकारियों ने शिरकत की कुछ सामूहिक निर्णय लिए गए जिनमें *

विद्युत उपभोक्ता समन्वय समिति की बैठक जिला कार्यालय माला रोड पर आयोजित की गई जिसमें सभी पदाधिकारियों ने शिरकत की कुछ सामूहिक निर्णय लिए गए जिनमें *विद्युत चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग की सहायता करना*! विभाग और उपभोक्ताओं के बीच तालमेल बनाना ! जर्जर हालत में तार या खंभों को बदलबाना ! हाई पावर लाइन को जो बस्ती या घर ऊपर से गुजर रहे हैं उसको सुरक्षा की दृष्टि से स्थानांतरित कराना ! विद्युत मीटर में टेक्निकल फाल्ट की वजह से बिल ज्यादा आने की शिकायतों को दूर करआना ! साथ ही विद्युत विभाग को बदनाम करने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उनकी शिकायत विद्युत विभाग से करना!  ऐसे कई विषयों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया ! साथ ही ग्रामीण क्षेत्र नगर वार्ड और मोहल्लों में उपभोक्ताओं की सहायता और विद्युत चोरी रोकने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को नामित करना ! ऐसी समस्याओं पर विचार किया गया जिससे जिले की बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जा सके , साथ ही सरकार की भी राजस्व हानि ना हो ! सभा में मुख्य रूप से फरहत अली खान मुकेश पाठक सरदार मनप्रीत सिंह  रिमसी गुलफाम अब्बासी श्रीमती संजू यादव मनोज कुमार सक्सेना डॉ अजीम नकवी सुरेश कुमार सुमन आसिफ उल्ला शन्नो खान वेद प्रकाश आहूजा रेहान खान नवाब अहमद खान जीनत परवीन आदि सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment