*गार्ड को "बिहारी" बोल कर गन्दी गन्दी गालियां देने वाली "भव्या राय" पर केस दर्ज, अब हवालात की हवा खा रही "गालीबाज मैडम"*
(उपेन्द्र श्रीवास्तव)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक महिला,सिक्योरिटी गार्ड को "बिहारी" बोलकर गंदी गंदी गालियां देते नजर आ रही है, व गार्ड का कॉलर पकड़ कर उसे मारने की कोशिश करती भी दिख रही है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने गाली देने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है, और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो नोएडा के "जे पी ग्रीन विश टाउन सोसाइटी" का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। बीते कुछ दिनों से हाई प्रोफाइल सोसायटी में रहने वाले लोगों के बदसलूकी के मामले काफी आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक तथाकथित नेता श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह एक महिला से गाली गलौज करता नजर आ रहा था। अब एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह सोसायटी के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली गलौज करती नजर आ रही है।
*महिला के सामने गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है गार्ड*
कहा जा रहा है कि महिला ने सोसाइटी का गेट देरी से खोले जाने के कारण एक गार्ड से बदतमीजी की। वायरल वीडियो 2 मिनट से अधिक का है। इस वीडियो के सामने आने पर नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान भी ले लिया है,महिला का वीडियो "जेपी ग्रीन विश टाउन सोसाइटी" का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला गार्ड का हाथ पकड़े हुए है,और गार्ड महिला के सामने गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाली देने वाली महिला का नाम "भव्या राय" है,वह उसी सोसाइटी में रहती है,उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
*शराब के नशे में धुत्त बताई जा रही गालीबाज महिला*
हालांकि महिला शराब के नशे में थोड़ी देर बाद अभद्र भाषा का प्रयोग करते सुनाई दे रही है। और बार-बार गार्ड का कॉलर भी पकड़ लेती है। महिला की बद्तमीजी के बाद नाराज गार्ड नौकरी छोड़ने तक की बात कर रहा है। नोएडा सेक्टर 126 थाना ने महिला के इस वीडियो का संज्ञान ले लिया है। पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है।
_*गार्ड को गालियाँ देने वाली महिला पर कार्यवाही, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा*_
No comments:
Post a Comment