मंडावर मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल की बस जिसका नंबर है यू. पी.20 ए टी 6808 है,छुट्टी के समय बच्चों को लेकर मंडावर से चंदक की तरफ जा रही थी जैसे ही बस गांव रतनपुर रियाया के सामने पहुंची तो किसी वाहन को ओवरटेक करते समय अपनी साइड छोड़कर दूसरी साइड तालाब के किनारे गड्डे मे जा धसी जिससे बच्चो मे शोर मच गया,किसी कारण से अगर आज गाड़ी गड्डे मे ना रूकती तो तालाब मे पहुंच जाती जिससे बहुत बड़ा हादसा हो सकता था,गरिमत यह रही की किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई सभी बच्चे स्कूल बस से सुरक्षित निकाले गए इसमें बस ड्राइवर की बहुत बड़ी लापरवाही दिखाई दे रही है। इसमें स्कूल की लापरवाही सबसे ज्यादा नजर आती है, क्योंकि इन्होने ऐसी गाड़ी बच्चो को लाने ले जाने मे लगा रखी है, जिसका बीमा समाप्त हुए 1वर्ष 8 माह हो गए है, और बिजनौर
के संबंधित अधिकारी भी अपनी आँखे बंद किये हुए बैठे है, की स्कूल वाहनों के बीमे फिटनेस आदि की जानकारी भी कर ले
No comments:
Post a Comment