Sunday, 9 October 2022

महिला के बैंक खाते से निकाले ₹10000 रुपए,सेक्रेटरी और बैंक मैनेजर पर आरोप लगाया

महिला के बैंक खाते से  निकाले ₹10000 रुपए,सेक्रेटरी और बैंक मैनेजर पर आरोप लगाया
दुष्यंत कुमार ग्राम सचिव जिसके द्वारा पैसा निकला है



थाना मंडावर नीलम शर्मा के प्रधानमंत्री आवास योजना के के तहत ₹40000 भारतीय स्टेट बैंक मंडावर में खाते में पड़े हुए थे या पैसा प्रधानमंत्री आवास के लिए आया था किसी कारण वर्ष महिला अपने आवास को पूर्ण करने में विलंब   हो गई जिसमें मेरी पंचायत गांव रतनपुर रियाया में सीकटरी दुष्यंत कुमार कार्य थे मुझसे दुष्यंत कुमार ने ₹20000की मांग की थी  और मुझ से पहली किस्त पर10000 लिये  और मैं पूरा  20000 नहीं  दे पाई इस कारण सिकरी दुष्यंत कुमार ने मेरे खाते पर रोक लगा दी थी जिस कारण में ₹40000 खाते से मिलने पर मैं अपना आवास पूर्ण नहीं कर पाई जब मैंने कई बार दुष्यंत कुमार सीकटरी की सिकायत उच्च अधिकारियों की   उन्होंने मुझे खाते से  पैसा नहीं निकाल ने दिया जिसमें और मेरा पैसा खाते में ही पड़ा हुआ है, दिनांक 7/ 10, 22 दिन शुक्रवार कि 3:00 बजे मेरे पति के मोबाइल पर बैंक से मैसेज आया जिसमें से ₹10000 मेरी बगैर अनुमति के सिकटरी दुष्यंत कुमार और नीरज कुमार शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक द्वारा मिलीभगत से निकाल लिए गए जब यह मैसेज मेरे पति नरेश कुमार ने मोबाइल पर देखा तो वह तुरंत भारतीय स्टेट बैंक शाखा  नीरज कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि खाते पर रोक हटवा कर मुझसे  दुष्यंत कुमार ने ₹10000 निकलवा लिए हैं क्योंकि इस खाते पर जिस अधिकारी के माध्यम से रोक लगी हुई थी वह  एक अदर लेटर लेकर रोक हटवा और ₹10000 निकालकर ले गए जब मेरे पति नरेश कुमार ने शाखा प्रबंधक से कहा कि हमारी बगैर अनुमति के आपने यह पैसे क्यों निकाले ऐसा तो मेरा पैसा और भी बैंक में पड़ा हुआ है आप उसे भी ऐसे ही निकाल लेंगे ऐसी धोखाधड़ी कर रहे हैं बैंक मैनेजर नीरज कुमार  से कहा कि जब हमने जिस अधिकारी के माध्यम से रोक लगी हुई थी उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि हमने कोई   लेटर  रोक हटाने के लिये नहीं भेजा है  ऐसे धोखाधड़ी से भारतीय स्टेट बैंक में है कार्य कर रहे हैं  बैंक कर्मचारी क्योंकि जब मेरे पंचायत में दुष्यंत कुमार से  नहीं रहे तो उन्होंने पैसे मेरे बैंक खाते से कैसे पैसा निकाल लिए और मेरे बगैर बताए ही मुझे सूचित भी नहीं किया गया ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को सरकार के साथ धोखाधड़ी करने वाले को सरकार  दंड दे

No comments:

Post a Comment