दुकान का शटर तोड़कर 15 हजार की चोरी
हल्दौर। रविवार/सोमवार रात चोरों ने गांव खासपुरा में सड़क के किनारे बैंक के सामने स्थित स्वीट सेंटर का ताला तोड़कर करीब 15 हजार का सामान चोरी कर लिया। मंगलवार को दुकान पर पहुंचे दुकान स्वामी ने ताला टूटा पाया तो घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर पैजनिया चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।
गांव उमरी निवासी मनोज कुमार की सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के सामने बिजनौर मुरादाबाद हाईवे के किनारे स्वीट सेंटर की दुकान है। सोमवार की रात्रि चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखा है करीब 15 हजार का सामान चोरी कर लिया। मंगलवार को सुबह दुकान स्वामी दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो घटना की जानकारी मिली। इस संबंध में पैजनिया चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment