डॉ० बी०के० दत्ता ने जे०पी० नर्सिंग होम एंड मेटरनिटी हॉस्पिटल नवजात शिशु आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया! डॉ दिव्यांक शर्मा!
स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी):
मुरादाबाद के सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० बी०के० दत्ता स्थानीय ने क्षेत्र के जाने-माने सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा जगदीश प्रसाद शर्मा के जे0पी0 नर्सिंग होम एंड मेटरनिटी हॉस्पिटल में नवजात शिशु ICU WARD कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया!!
स्योहारा नगर में नवजात शिशु के उच्च इलाज के मुरादाबाद जाना पड़ता था परन्तु डॉ० जे0पी0 शर्मा के सुपुत्र डॉ० दिव्यांक शर्मा जो बाल रोग विशेषज्ञ हैं जे0पी0 नर्सिंग होम एंड मेटरनिटी हॉस्पिटल में नवजात शिशु ICU वार्ड का आज विधिवत उद्धघाटन मुरादाबाद के सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० बी०के० दत्ता द्वारा किया गया , डॉक्टर जेपी शर्मा M, D एक काफी लंबे समय से चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं! जटिल से जटिल रोगियों के रोग दूर करते रहते हैं! तहसील स्तर के इकलौते हार्ट स्पेशलिस्ट है! इनका विशेष स्थान है! कुंवर राणा प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को अब परेशानी से छुटकारा मिल गया! नवजात शिशुओं का इलाज संतुष्टि के साथ किया जाएगा! डॉक्टर दिव्यांक शर्मा की चौतरफा जमकर सराहना की जा रही है! इस अवसर पर एडवोकेट अनुराग भटनागर ने कहा की स्योहारा क्षेत्र के लिए चिकित्सा क्षेत्र में यह बड़ी उपलब्धि है! तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को भी अच्छी चिकत्सा का लाभ मिलेगा , उद्धघाटन समाहरोह में नगर पालिका चैयरमेन अख्तर जलील , शुगर मिल महाप्रबंधक सुखवीर सिंह , कुंवर राणा प्रताप सिंह , पूर्व विधायक हां जी नईम उल हसन , संजीव चौहान , फहीम उर्र रहमान आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे , डा जे पी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया!!
No comments:
Post a Comment