[ स्योहारा में "गायत्री हेल्थ केयर अस्पताल" का हुआ भव्य उटघाटन।
कम खर्च पर अच्छी चिकित्सा सेवा देना मेरा मकसद-- डॉ. संजय विश्वकर्मा
क्षेत्र के जाने माने वरिष्ठ चिकित्सक एवं ह्रदय,फेफड़े और पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय विश्कर्मा के "गायत्री हेल्थ केयर" नाम से दस बेड के अस्पताल का भव्य उदघाटन कर शुभारंभ किया। अस्पताल का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विनीत देवरा, विशिष्ट अतिथि हाजी नईम उल हसन पूर्व विधायक, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोज कुमार वर्मा, अख्तर जलील चेयरमैन न.पा.प. स्योहारा तथा डॉक्टर संजय विश्कर्मा के पिता एवं मुजफ्फरनगर जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक कै.सी.धीमान आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
अस्पताल उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों ने कहा की अच्छे डॉक्टरो के द्वारा खोले जाने वाले इस तरह के हेल्थ केयर सेंटर और अस्पताल जनता के लिये लाभकारी होते हैं क्योंकि जितने अस्पताल होंगे मरीजों को उतनी ही आसानी से डॉक्टरो की सेवा उपलब्ध रहेगी। डॉक्टर को हर हाल में अपने फर्ज को बिना भेदभाव के अंजाम देना चाहिए। ये समाज की सेवा से जुड़ा चिकित्सा कार्य है। डॉक्टर अपने मरीज़ से मधुरता से व्यवहार करें।
अस्पताल के ऑनर डॉक्टर संजय विश्वकर्मा ने कहा कि मेरा अपने नगर में अस्पताल खोलने का मकसद ये है की मैं अपने नगर वासियों और क्षेत्रवासियों की चिकित्सा सेवा कर सकूं। हृदय, फेफड़ों, पेट के मरीजों का बेहतर इलाज कम से कम दामों में कर सकूं। हमारे अस्पताल पर गरीब मरीज़ों को इलाज में विशेष छूट रहेगी।
इस मौके पर डॉ मोहम्मद इमरान, डॉक्टर यगदत गौड़, डॉक्टर सलीम अहमद, डॉक्टर नाज़िम सैफी, भाजपा नेता शशांक विश्नोई, शहज़ाद अंसारी,मास्टर बाबूराम शर्मा, मास्टर हर्षवर्धन शर्मा, दानिश इकबाल जेल विजिटर, दानिश चौधरी मेडिकल, अनिल जुनेजा श्वेत रस्तोगी, डॉ भीम सिंह , मास्टर कपिल त्यागी आदि सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment