Wednesday, 5 October 2022

हल्दौर। नगर व देहात क्षेत्र में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी (दशहरा) बड़े हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया।

हल्दौर। नगर व देहात क्षेत्र में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी (दशहरा) बड़े हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया।

 लोगों ने मंदिरों व घरों पर भगवान श्रीराम व शस्त्रों का पूजन किया।आयोजित रामलीला कार्यक्रम में कलाकारों ने रामलीला का उत्तम प्रदर्शन किया । इस मौके पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। श्री रामलीला कमेटी दशहरा पर्व के तत्वाधान में बुधवार को नगर के पोखर बाजार रामलीला मैदान में विजय दशमी (दशहरा) के पर्व के मौके रामलीला प्रदर्शन कर रावण व मेघनाद के पुतले का दहन किया गया। आयोजित रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ संजीव रस्तोगी व अकिंत ने फीता काटकर किया। इस मौके  पर कार्यक्रम सयोजक ठाकुर अभिषेक चौहान, अध्यक्ष मोहित चौहान,दिनेश चौहान , कुलदीप राणा, गौतम कुमार, अवनीश कुमार, ठा नरेंद्र सिंह,राजेंद्र सिंह, मयंक चौहान, रोहित कुमार,सुभाष चौहान,सहदेव सिंह,सुभाष सिंह, राम प्रसाद सिंह, शिवम गुप्ता, नीरज गोस्वामी, रोविन चौहान आदि रहे। पुलिस बल सहित मौजूद रहे।

संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट मंडावर बिजनौर से

No comments:

Post a Comment