Wednesday, 5 October 2022

कोतवाली देहात।ग्राम शादीपुर में रामलीला मंचन में मंगलवार की रात्रि रावण अंगद संवाद लीला का मंचन किया गया। इस दौरान दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई।

कोतवाली देहात।ग्राम शादीपुर में रामलीला मंचन में मंगलवार की रात्रि रावण अंगद संवाद लीला का मंचन किया गया। इस दौरान दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई।
 ग्राम शादीपुर में रामलीला के मंच पर रावण तथा अंगद ने एक-दूसरे पर जमकर व्यंग बाण चलाए। रावण अंगद संवाद देखकर जनता भाव विभोर हो गई। इस दौरान अंगद ने रावण की सभा में पैर जमा दिया। वीर रस में किए गए संवाद पर उपस्थित जनसमूह ने जमकर तालियां बजाई। कार्यक्रम में पत्रकार आसिफ अंसारी और समाजसेवी पंकज राठी को सम्मानित किया गया। रामलीला मंचन में सचिन मौर्य ने राम,मोनू कश्यप ने लक्ष्मण, विवेक गुप्ता ने अंगद, विपिन मौर्य ने रावण, वरुण गुप्ता ने हनुमान, नेपाल सिंह पाल ने विभीषण, सोनू शर्मा ने मेघनाथ का अभिनय किया। रामलीला मंचन ने ब्रज बहादुर सिंह, प्रशांत मौर्य, विकास कुमार, नवनीत मौर्य, दिनेश मौर्य, सत्यवीर सिंह उर्फ कलवा, कामेंद्र सिंह आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment