Sunday, 6 November 2022

ग्रामीण देवताओं के स्थान को तोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने बुलाई पुलिस

ग्रामीण देवताओं के स्थान को तोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने बुलाई पुलिस 

थाना मंडावर क्षेत्र ग्राम पंचायत कुंवरपुर चतरभोज उर्फ कोहरपुर का मामला है, आपको बताते चले की गांव के पास ही मीरापुर खादर के निवासी रोशन सिंह पुत्र सुखसिंह की अपनी  खेती की जमीन है, जहाँ पर कई साल पुराने ग्रामीण देवताओं का स्थान भी बना हुआ था,रोशन सिंह के अनुसार यह जमीन उनकी निजी होने के कारण उन्होंने ग्रामीणों को वहाँ से अपने देवताओं को हटाने के लिए कहा लेकिन उनकी ना सुनने के कारण रोशन द्वारा देवताओं के जो स्थान बने हुए थे उनको तोड़कर वहाँ पर नीव भरने की तैयारी की जा रही थी जिसकी सूचना आज सुबह ग्रामीणों द्वारा थाना पुलिस मंडावर को दी गई जिसके पश्चात् थाना प्रभारी संजय कुमार मे पुलिस बल के साथ देवताओं स्थान पर पहुंच गए और वहाँ की स्थिति को संभाला गया और ग्रामीणों को शांत कर उसी स्थान पर देवताओं को दोबारा चिनाई कर वहीं पर स्थापित कराया जाने के आश्वासन पर सभी ग्रामीण शांत हुए और अपने अपने घर को चले गए वहीं रोशन सिंह को मंडावर पुलिस द्वारा थाने मे ले जाया गया, वहीं थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया की अगर इनकी जमीन निजी थी तो यह इसकी सूचना किसी अधिकारी को देते और कानूनी तरीके से देवताओं को दूसरे स्थान पर शिप्ट करा दिया जाता लेकिन इन्होने तो कानून को अपने हाथ मे लेकर ग्रामीणों को आस्था को ठेस पहुंचाई है,

No comments:

Post a Comment