गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग हजारों रुपए का हुआ नुकसान
मंडावर थाना क्षेत्र फजलपुर गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिसमे आग बुझाते समय दो महिलाओं सहित चार लोग झुलस गए । सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक घर में रक्खा सभी सामान जलकर राख हो चुका था। झुलसे हुए चारो लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
शनिवार की दोपहर गांव फजलपुर निवासी उजाला पुत्री टिंकू अपने घर पर गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी। खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगती देख उजाला ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर परिजन व मोहलेवासी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। आग बुझाते समय टिंकू पुत्र रामानंद उम्र 40 वर्ष,शशि पत्नी टिंकू उम्र 39 वर्ष,उजाला पुत्री टिंकू उम्र 18 वर्ष व पड़ोसी ओमप्रकाश पुत्र शोनाथ उम्र 49वर्ष आग की चपेट मे आकर झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक घर में रक्खा सभी सामान जलकर राख हो चुका था। झुलसे हुए टिंकू , शशि , उजाला , व ओमप्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा ओमप्रकाश की हालत गंभीर बताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment