Tuesday, 8 November 2022

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी।

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी।
जनपद बिजनौर में कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर गंज, गंगा बैराज व बालावाली में लगने वाले दो से चार दिवसीय गंगा स्नान मेला आज समापन हो गया। मेले में जनपद के कोने कोने से आकर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।मेले में श्रद्धालुओं का तांता शनिवार से ही लगना शुरू हो गया था।

 कार्तिक पूर्णिमा गंगा भारतीय संस्कृति के प्रतीक है। उद्घाटन के साथ ही मेले में खेल खिलौना, बिसात खाना, आदि की दुकानें सजनी शुरू हो गई है,मेले में पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग स्नान घाट बनाए गए हैं,
 सुरक्षा व्यवस्था के बिजनौर शासन औऱ प्रशासन ने कमर कस रखी थी।चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात था । उच्चाधिकारी भी लगातार मेले में रॉण्डअप थे।श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद खिचड़ी बनाकर खाई उसके बाद अपने घर को प्रस्थान करने लगे।

No comments:

Post a Comment