इन्हें नगर वासियों का अपार समर्थन मिल रहा है डॉक्टर दानिश कमाल सभ्य सुशील सज्जन स्वभाव व्यक्तित्व के मालिक हैं इनके प्रतिद्वंदी मैं बौखलाहट व बेचैनी देखी जा रही है इन्होंने वार्ड नंबर 15 से सभासद प्रत्याशी इकबाल अहमद कुरेशी ने काफी लंबे समय से निस्वार्थ लोगों की सेवा बड़े स्तर पर की है सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं इकबाल अहमद कुरेशी लोगों के दिलों में एक अलग पहचान में स्थान बनाए हुए हैं इकबाल अहमद कुरेशी की काफी समय से बिना किसी भेदभाव के सेवा करने को लेकर वार्ड के लोगों ने तहे दिल से खुशी खुशी मिमबेरी लिए खड़ा किया है और इन्हें जिताने का निर्णय लिया है डॉक्टर दानिश कमाल डोर टू डोर अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क करने में दिन-रात जुटे हुए हैं नगर वासियों में इनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है
Monday, 7 November 2022
स्योहारा( डॉ०उस्मान ज़ैदी ): नगर निकाय चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है प्रत्याशियों में सरगर्मी तेज होती जा रही है रोजाना समीकरण बदलते देखे जा रहे हैं नगर पालिका चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी डॉक्टर दानिश कमाल का रुतबा मर्तबा भारी पैमाने पर बढ़ रहा है साफ-सुथरी छवि की चौतरफा सराहना की जा रही है।
स्योहारा( डॉ०उस्मान ज़ैदी ): नगर निकाय चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है प्रत्याशियों में सरगर्मी तेज होती जा रही है रोजाना समीकरण बदलते देखे जा रहे हैं नगर पालिका चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी डॉक्टर दानिश कमाल का रुतबा मर्तबा भारी पैमाने पर बढ़ रहा है साफ-सुथरी छवि की चौतरफा सराहना की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
परम पवित्र पूर्णिमा और सितंबर 2025 में लगने वाले दो अद्भुत ग्रहण -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि चंद्र ग्रहण...
-
ज्योतिष के दर्पण में भारत पाकिस्तान के युद्ध का परिणाम -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्य...
No comments:
Post a Comment