Friday, 30 December 2022

कृष्ण लला हम आयेंगे मंदिर जन्म स्थान बनायेंगे और अयोध्या तो हुई हमारी है अब मथुरा की है बारी, कृष्ण लला के वास्ते खाली कर दो रास्ते : राष्ट्रीय संयोजक अनिल पांडे*धामपुर ( बिजनौर)

*कृष्ण लला हम आयेंगे मंदिर जन्म स्थान बनायेंगे और अयोध्या तो हुई हमारी है अब मथुरा की है बारी, कृष्ण लला के वास्ते खाली कर दो रास्ते : राष्ट्रीय संयोजक अनिल पांडे*
धामपुर ( बिजनौर)। चांदपुर निवासी हिंदू हृदय सम्राट गुरु जी के नाम से विख्यात  श्री अनिल पांडे जी को रविवार 25 दिसंबर को मथुरा में फूल मालाओं से भव्य स्वागत हुआ। देश के कौने कौने से आए पूज्य  अनेको संत अनेक हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं  द्वारा श्रीकृष्ण जन्म भूमि मुक्ति जन संघर्ष समिति का  राष्ट्रीय संयोजक श्री अनिल पांडे जी को सर्व सम्मति से बनाया गया। श्री अनिल पांडे जी के राष्ट्रीय संयोजक बनने से उनके गृह जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई। शुभचिंतकों ने उनका हृदय की गहराइयों से हार्दिक अभिनंदन वंदन किया तथा श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा के लिए अंतिम सांस तक साथ देने का वचन देने का संकल्प लिया। 
 उधर श्रीकृष्ण जन्म भूमि मुक्ति जन संघर्ष समिति के नव मनोनीत राष्ट्रीय संयोजक श्री अनिल पांडे जी ने नारा दिया कि कृष्ण लला हम आयेंगे मंदिर जन्म स्थान बनायेंगे।  उन्होंने बताया कि 14 जनवरी से मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि के मंदिर को मुक्त कराने का अभियान चलेगा। 
दूरभाष पर उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर मस्जिद की मिनार खड़ी । श्री कृष्ण भगवान जी के जन्मस्थान का  जीणोंद्बार होगा। 
मुगलीया संतनत भारत के मुसलमानो का सबसे बड़ा दुश्मन रही है। छ : सौ वर्ष पहले देश में एक भी मुस्लिम नही था।उस समय मुगलों की बर्बरता के कारण करोड़ों हिन्दूओं का जनेऊ काटकर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उस समय इस्लाम की गोद में बैठाकर जबरन मुस्लमान बना दिया गया था। जिन लोगों ने विरोध किया उनका सिर धड़ से अलग कर के भयंकर आतंक बर्फाया था , इतिहास गवाह है 48 करोड़ हिन्दू समाज का कत्ल करने वाली मुगलिया सलनत थी । आज के भारत के मुसलमान 4 - 5 पिड़ी पहले अपने पूर्वजों के धर्म को जाने और तब के हिन्दुओं की बर्बरता और हिन्दुओं के जनेऊ औरंगजेब की बर्बरता ।
  श्रीकृष्ण जन्म भूमि मुक्ति जन संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री अनिल पांडे ने कहा कि आज भारत के मुसलमानों को सोचना पड़ेगा कि चार-पांच कुड़ी पहले उनके पूर्वजों का धर्म कौन सा था पता किस कारण लोगों की बर्बरता के कारण उनके पूर्वजों की मकान , दुकान, कोठी, बेटी जिन लोगों के द्वारा लूटी गई अरे उनके पूर्वजों के साथ अत्याचार करने वाले कौन थे और यह बात सोचने के बाद अपने सनातन धर्म को भारत में सहयोग देने का मन बनाने का कार्य करना पड़ेगा  यही उनको अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धांजलि होगी। 
राष्ट्रीय संयोजक श्री अनिल पांडे ने नारा दिया कि " कृष्ण लला हम आयेंगे मंदिर जन्म स्थान बनायेंगे, और अयोध्या तो हुईं हमारी है अब मथुरा की बारी है, कृष्ण लला के वास्ते खाली कर दो रास्ते "।

No comments:

Post a Comment